अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 14 April 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
भीषण गर्मी से स्कूलों का समय बदला, अब सुबह 6 से 12 बजे तक होगी क्लास : झारखंड सरकार ने राज्य में झुलसती गर्मी के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में समय में बदलाव किया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अब स्कूल संचालन की अवधि सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी. (दैनिक भास्कर)
कैबिनेट -1985 के बाद सरकारी भूमि में रह रहे भूमिहीनों को पीएम आवास के लिए मिलेगी 3 डिसिमिल मुफ्त जमीन : प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे भूमिहीन ग्रामीण जो 1985 के बाद से सरकारी भूमि पर रह रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार तीन डिसमिल जमीन देगी. भू-राजस्व विभाग के प्रस्ताव पर बुधवार को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. (दैनिक भास्कर)
झारखंड में खुलेगी अत्याधुनिक लैब, साइबर क्राइम से जुड़ी जांच अब 3 की जगह 1 माह में : राज्य में हर साल 50 सैंपल जांच के लिए दूसरे राज्यों में भेजे जाते हैं. इनमें कागजात, ऑडियो-वीडियो की जांच, लाई डिटेक्शन शामिल हैं. पर अब झारखंड पुलिस या झारखंड की अन्य जांच एजेंसियों को राज्य के बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. झारखंड में ही अत्याधुनिक फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में अत्याधुनिक लैब तैयार की जा रही है. (दैनिक भास्कर)
मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को मुस्लिम युवकों ने जबरन बंद कराया - लोहरदगा में फिर तनाव : लोहरदगा जिले में विगत 10 अप्रैल 2022 को सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कोशिशों के बावजूद रह-रहकर कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है, जिससे कि पुलिस प्रशासन परेशान है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु गांव के बस्ती के शिव मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को एक समुदाय विशेष के कुछ लोग आकर लाउडस्पीकर को बंद करा दिया. यह भी कहा कि अगर लाउडस्पीकर बंद नहीं करता है तो युवकों को मंदिर से बाहर लाओ. जब यह बात सार्वजनिक हुई तो माहौल खराब होने लगा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी. (दैनिक जागरण)
आप पर गर्व, आपने मुश्किल ऑपरेशन को सफल बनाया : त्रिकुट रोप-वे हादसे में फंसे लोगों की जान बचाने वाले सेना के जांबांजो से पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात बात की. ऑपरेशन में उनके अनुभवों की जानकारी ली. इस संवाद में गृह मंत्री अमित शाह भी जुड़े. (प्रभात खबर)
11 लोगों की जिंदगी बचाने वाले पन्ना लाल को मिला एक लाख रुपए का चेक : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिकुट पहाड़ हादसे में 11 लोगों की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले देवघर के मोहनपुर प्रखंड के बसडीहा निवासी पानन पंजियारा उर्फ पन्ना लाल से बातचीत की. सीएम के निर्देश पर पन्ना लाल को देवघर के डीसी ने एक लाख रुपए का चेक सौंपा. (प्रभात खबर)
Recent Comments