टीएनपी डेस्क : साइबर क्राइम से जुड़ी जांच में अब तेजी आएगी. अब झारखंड पुलिस या झारखंड की अन्य जांच एजेंसियों को राज्य के बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अपने ही राज्य में अत्याधुनिक फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में हाई टेक लैब तैयार किया जा रहा है.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे

धनबाद के जज हत्याकांड की जांच में हो रही देरी के बाद झारखंड सरकार ने अहम फैसला लिया है. अब यहां ही हर तरह के डॉक्यूमेंट्स, ऑडियो-वीडियो, लाई डिटेक्शन, ब्लास्ट, आईपी एड्रेस आदि की जांच हो सकेगी. इसके लिए झारखंड में ही अत्याधुनिक लैब खुलेगा. इस लैब में साइबर फॉरेंसिक और फारेंसिक इंजीनियरिंग की भी शाखा होगी. अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक लैब में जांच का काम भी शुरू हो जाएगा.  इंफ्रास्ट्रक्चर पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.