अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.. गुरुवार दिनांक 14 अप्रैल को कोयलांचल के प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

  शहरी क्षेत्र में थोड़ा सुधार, ग्रामीण क्षेत्र अब भी बेहाल : भारी गर्मी के बीच बुधवार को भी शहर में बिजली संकट बना रहा. डीबीसी ने अलग-अलग समय में 10 घंटे की बिजली कटौती की. इस कारण शहर के लोग परेशान रहे, वहीं ग्रामीण इलाकों का हाल इससे भी बुरा रहा. वहां 15 घंटे से ज्यादा कटौती हुई, इसका असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ा. डीवीसी की 3 पावर जेनरेशन यूनिट में उत्पादन कम होने के कारण सोमवार से ही डीवीसी जिले में 16 घंटे बिजली कटौती कर रहा था. हर 2 घंटे की कटौती के बाद 1 घंटे के लिए पावर सप्लाई कर रहा था. (प्रभात खबर)

 कम रेट में टेंडर डालने के कारण हुई रेलवे ठेकेदार बबलू की हत्या : कुसुम विहार निवासी रेलवे ठेकेदार लव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड का खुलासा बुधवार को हो गया. कम रेट में टेंडर डालने पर बबलू सिंह की हत्या कराई गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो नंबर निवासी मनोज कुमार, राजीव कुमार रजक और उत्तर प्रदेश के रामविलास चौहान शामिल है. (प्रभात खबर)

बीसीसीएल कर्मी ने कहा मैंने जज को धक्का मारते हुए बहुत करीब से देखा : धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्या मामले की सुनवाई बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. जेल में बंद ऑटो चालक लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराई गई. अभियोजन पक्ष से सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल ने साक्षी बीसीसीएल कर्मी श्रवण सिंह व सी एफ एल प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर पीके गौतम की गवाही कराई. (प्रभात खबर)

 डीएफओ कार्यालय में यूनियन नेता व रेंजर में बकझक, 3 घंटे तक हंगामा : मिश्रित भवन स्थित वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय में यूनियन नेता और रेंजर के बीच बुधवार को खूब बहस हुई, डीएफओ विमल लकड़ा के कक्ष में करीब 3 घंटे तक हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. दरअसल फॉरेस्ट गार्ड की समस्याओं को लेकर झारखंड अवर वन सेवा संघ, रांची का प्रतिनिधिमंडल डीएफओ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान धनबाद में अलग-अलग जगहों पर कार्यरत फॉरेस्ट गार्ड भी मौजूद थे. (प्रभात खबर)

 चंदा कर  खोद रहे तालाब : धनबाद में तेजी से सरकारी तालाब पर कब्जा हो रहा है, जिस इलाके में तालाब गायब हो रहे हैं, वहां तेजी से भूगर्भ जल स्तर नीचे जा रहा है. इससे उलट वार्ड नंबर 22 के सुसनी लेवा में स्थानीय लोगों ने मिलकर तालाब की खुदाई शुरू की. तालाब खुदवाने में सरकारी कोई मदद नहीं मिली. मोहल्ले में 50 साल पुराना तालाब है, जो गर्मी में बीते 3 साल से सूख गया. जब से तालाब सूखा तब से मोहल्ले में पानी की किल्लत शुरू हो गई थी.  गर्मी आते ही चापाकल सूखने लगे थे .कुए का पानी भी पाताल पहुंच गया था. इस बीच जल संकट बढ़ता देख मोहल्ले वालों ने आपस में चंदा कर तालाब निर्माण का निर्णय लिया. (हिंदुस्तान)

शहनाई से लेकर अतिथियों का खाना तक हुआ महंगा : रोक खत्म होने के बाद गुरुवार से लग्न शुरू हो रहा है. हर तरफ शादी ब्याह की धूम है. इस साल होने वाली शादियां महंगी होगी, विवाह भवन और  हॉल की बुकिंग से लेकर खानपान और कपड़े ज्वेलरी सभी महंगे हो गए हैं. कारोबारियों का मानना है कि शादी का खर्चा 25 से 30 फ़ीसदी तक बढ़ गया है. बैंड बाजा बत्ती व हलवाई ज्यादा पैसे मांग रहे हैं. (हिंदुस्तान)

धनबाद में अब सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 के बीच ही चलेंगे स्कूल : तापमान में हुई वृद्धि को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा संचालन के समय में बदलाव किया गया है .अब सभी स्कूल सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही चलेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में पड़ रही गर्मी के आधार पर स्कूल की समयावधि में संशोधित करने का अनुरोध किया गया था. (दैनिक भास्कर)

 मॉर्निंग वॉकर रोड पर अब 2 घंटे होगा नो व्हीकल जोन : हीरापुर हटिया मोड से स्टेडियम होते हुए खंडेश्वरी मंदिर की सड़क पर अब सुबह की सैर करना और आनंददायक हो जाएगा. नगर निगम ने इस सड़क को सुबह में 2 घंटे के लिए फ्री जोन घोषित करने की तैयारी कर ली है .सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक इस सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि जल्द इस व्यवस्था के लिए औपचारिकताएं और इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रांची समेत देश के कई शहरों में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है. इस सड़क को भी बना दिया गया है और दोनों और वॉल पेंटिंग करा देने से यह सुंदर  दिखने लगा है. (दैनिक भास्कर)