अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  गुरुवार, दिनांक 14 April  2022 को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं

पहला महिलाआर्चेरी टूर्नामेंट, झारखंड की अंकिता भगत बनी चैंपियन, दीप्ति फाइनल में हारी - जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित पहले महिला नैशनल आर्चेरी टूर्नामेंट का खिताब टाटा आर्चेरी एकेडमी की युवा तीरंदाज़ अंकिता भगत ने जीत लिया.फाइनल में रांची की दीप्ति को हराया. रांची की अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज़ दीपिका को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.   (प्रभात खबर)

ज्वेलर्स पर फायरिंग, बाल बाल बचे : मानगो के दाईगुट्टू में पम्मी ज्वैलर्स के मालिक अनिल बर्मन पर बुधवार रात 9.10बजे फायरिंग की गई जिसमें वे बाल बाल बचे.वारदात में स्थानीय नाबालिग शामिल हैं.वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले दुकान के सामने अड्डेबाजी करने पर उन्होंने चार लड़कों को फटकारा था.उन्होंने ही बदला लेने के लिए फायरिंग की.सिर झुका लेने से वे बच गए.गोली हाथ को छूते हुए दीवार से टकराई.घटनास्थल से पुलिस को कट्टे का पिलेट मिला है.फायरिंग से पहले बदमाशों ने स्ट्रीट लाइट को भी बुझा दिया था ताकि उन्हें पहचाना न जा सके. (हिंदुस्तान)

कोरोना प्रोत्साहन राशि में बन्ना ने की गड़बड़ी : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने स्वास्थ्य और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उनका आरोप है कि नियमों की अवहेलना कर बन्ना गुप्ता ने कोरोना से जंग लड़नेवाले चिकित्सकों  और फ्रंट लाइन वर्कर्स को सरकार की तरफ से दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि की सूची में खुद का नाम जुड़वाने के साथ अपने चहेतों के नाम भी विभाग पर दबाव बनाकर डलवा दिए.सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है. (हिंदुस्तान)

अब सुबह छह बजे से 12 बजे तक लगेगी क्लास : सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूल संचालन के समय  में बदलाव के आदेश जारी कर दिए जिसके बाद जमशेदपुर में भी उपायुक्त ने आदेश जारी किए.आदेश के अनुसार सरकारी और निजी स्कूल सुबह छह बजे से बारह बजे के बीच संचालित होंगे. (चमकता आईना)

मामला बाईसिक्सकर्मी की मौत का-मुआवजे को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में हुआ हंगामा,मुआवजे की राशि तय होने पर बनी सहमति : टेल्को में वाहन की चपेट में आकर मंगलवार को  45 वर्षीय राजकुमार की मौत पर मुआवजे को लेकर परिजनों के साथ भारतीय जन मोर्चा के नेताओं ने टाटा मोटर्स अस्पताल में हंगामा किया. मुआवज़ा न मिलने तक शव उठाने से इंकार कर दिया.बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन, भाजमो  और परिजनों के बीच समझौता हुआ.प्रबंधन की ओर से दो चेक के माध्यमों से 4.50लाख की मदद की गई. (न्यू इस्पात मेल)