अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 14 अप्रैल को पलामू के प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

रात्रि प्रहरी की चाकू मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार : हरिहरगंज शहरी क्षेत्रों में कार्यरत रात्रि प्रहरी लोकेंद्र बहादुर शाही (30 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार अहले सुबह की है. वह नेपाल के अछानु जिला अंतर्गत नाडा गांव का रहने वाला था. घटना के 12 घंटे के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. (प्रभात ख़बर)

नावाबाजार के दो दुकान से 36 क्विंटल छड़ की चोरी - मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटकों में मुख्य पथ के किनारे दो दुकानों में एक ही रात 36 क्विंटल छड़ की चोरी हुई. इस संबंध में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विनय कुमार मेहता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना स्थल से थाना की दूरी लगभग मात्र आधा किलो मीटर है. भुक्तभोगी श्री मेहता ने बताया कि बुधवार की सुबह दुकान पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टुटा हुआ है. (हिंदुस्तान)

परिवार नियोजन व स्वास्थ्य मेला को लेकर जागरूकता रथ रवाना - मेदिनीनगर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के आलोक में पलामू में पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया गया है. 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेला शुरू होगा. वही स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर परिवार नियोजन कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर जिले में सारथी ऑनव्हील जागरूकता रथ रवाना किया गया. (दैनिक जागरण)

पांकी विधायक डॉ मेहता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से पांकी विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो सका है. जिसके कारण लोग अंधेरे में जीवन जीने को विवश है. (प्रभात ख़बर)

चुनाव में आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन हो - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई बैठक में उपायुक्त ने पंचायत चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पंचायत चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से किये गये कार्यों की जानकारी भी ली. (हिंदुस्तान)

चुआं का मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं लोग - गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. गर्मी बढ़ने से जलस्तर भी कम होते जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. घासीटोला पंचायत के कोरवाटोली व महुआटोली गांव के लोगों को पीने का पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. दोनों गांव में 15 से 20 आदिवासी व आदिम जनजाति परिवार के लोग निवास करते हैं, जिनकी आबादी लगभग 100 हैं. (प्रभात ख़बर)

रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू