बोकारो (BOKARO) : जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हुरलुंग पंचायत की खेतों में हरियाली छायी हुई है. टमाटर, बैंगन, खीरा जैसी फसलें खेतों में लहलहायी हुई हैं. आम के बड़े बड़े टिकोले सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे. वहीं ठंडे पहाड़ी इलाकों का फल माना जाने वाला सेब भी यहां आपको फलता दिखेगा.
दो एकड़ से हुई शुरुआत
इस संबंध में निवर्तमान मुखिया पूरन महतो ने बताया कि एक बार गुजरात समेत कुछ प्रदेशों में घूमने का मौका मिला था. घूमने के क्रम में उन प्रदेशों में हरियाली देख उन्हें भी अपने क्षेत्र में हरियाली लाने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने लगभग दो एकड़ बंजर भूमि में आम, सेव आदि फलदार वृक्षों लगाए. वहीं टमाटर, बैंगन, खीरा आदि सब्जियों की खेती भी की. बकौल पूरन महतो, उनको देखकर दूसरे लोगों ने भी इसी तरीके से खेती की. अब आलम यह है कि हुरलुंग पंचायत के खेतों में दूर दूर तक बस हरियाली ही नजर आती.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो
Recent Comments