धनबाद (DHANBAD) : टुंडी बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर ओझाडीह के पास बाइक की डिकी में गुरुवार देर शाम हुए विस्फोट से अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार गांव के समीप गुजर रहे बाईक सवार की डिक्की में अचानक विस्फोटक हो गया. जिससे बाईक सवार की डिक्की फटकर छितरा गई एवं सवार वहीं गिर पड़ा. जबतक लोग जुटे बाइक सवार ने सभी सामग्री को उठाया एवं बाइक लेकर भाग खड़ा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार उसकी डिक्की में कुछ विस्फोटक सामग्री थी. टुंडी पुलिस ने खबर से अनभिज्ञता जाहिर की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि डिक्की में पत्थर तोड़ने वाला जिलेटिन या अन्य बिस्फोटक था.ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क पर अक्सर संदेहास्पद सामग्रियों के साथ लोगो को गुजरते देखा जाता है. इस सड़क पुलिस की आवाजाही नही के बराबर रहती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments