अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार, दिनांक 15 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं--
सारंडा में फिर गांव बसाने की तैयारी, काट डाले 19 हेक्टेयर जंगल, संकट में एशिया के सबसे घना साल के जंगल की हरियाली : मनोहरपुर--एशिया के सबसे घने साल के जंगल सारंडा में पिछले कुछ सालों से अवैध गांव बस रहे हैं. कोलबोंगा गांव के समीप कोयना वन क्षेत्र के अंकुआ कंपार्टमेंट 48में घुसपैठ कर गांव बसाने की कोशिश को वन विभाग की सीआरपीएफ टीम ने नाकाम करते हुए 55 लोगों को जंगल से निकाला. ये लोग 8 अप्रैल को घुसे थे जिन्हें 1 4 अप्रैल को निकाला गया. ( प्रभात खबर )
स्वास्थ्य विभाग ने सरयू राय के आरोपों का दिया जवाब : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की ओर से कोविड प्रोत्साहन राशि देने के मामले में गड़बड़ी के आरोपों का स्वास्थ्य विभाग ने जवाब दिया.विभाग की ओर से सपष्टीकरण जारी करते हुए कहा गया कि प्रोत्साहन राशि देने के मामले में सभी नियमों का पालन किया गया है.उधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सहायक प्रभात ठाकुर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सरयू राय के आरोप हास्यास्पद हैं. (हिंदुस्तान)
आदित्यपुर में स्वर्णरेखा कर्मचारी उषा रानी महतो की चाकू से गोदकर हत्या, बुलेट सवार दो युवकों पर हत्या करने का शक : आदित्यपुर में आशियाना मोड़ के पास न्यू स्वर्णरेखा शिविर कालोनी में उषा रानी महतो की चाकू से गोदकर हत्या की घटना सामने आई है. उसे पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी मिली थी.वह स्वर्णरेखा परियोजना के चांडिल कांपलेक्स में पदस्थापित थी.मंगेतर ने रात नौ बजे पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस पहुंची. (उदितवाणी)
कोल्हान के 12प्रखंडों में शनिवार से होगा नामांकन, अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित, 14मई को यहां होना है मतदान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कोल्हान के 12 प्रखंडों में शनिवार से नामांकन का कार्य शुरू होगा जो 23 अप्रैल तक चलेगा.इस चरण में 1127 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.14 मई को मतदान होगा जबकि 17 को मतगणना होगी. (चमकता आईना)
त्रिकूट पहाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल था पोटका के जाहातू का जवान, गांव में खुशी का माहौल : देवघर के त्रिकूट पहाड़ पर फंसे 48 लोगों की जिंदगी बचाने के लिए चले operation में पोटका के हेंसलबिल पंचायत के जहातू गांव का अमृत मांझी भी शामिल था. वह आईटीबीटी का जवान है. गांव में खुशी का माहौल है और अपने लाल पर सब गर्व कर रहे हैं. अमृत मांझी ने कहा कि यह रेस्क्यू operation बहुत चुनौतीपूर्ण था लेकिन सफल होने से वह भी खुशी महसूस कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही देश सेवा करते रहेंगे. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments