जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : विधायक सरयू राय ने फिर मंत्री बन्ना गुप्ता पर सवाल खड़े किए हैं. कहा, मंत्री मैं भी था, बन्ना गुप्ता के कोषांग में 60 कर्मचारी कैसे काम कर रहे हैं ! विधायक सरयू राय ने इसे नियम के विरुद्ध बताते हुए कहा कि बतौर मंत्री, हमारे कार्यालय में मात्र 10 से 12 लोग ही काम कर रहे थे.
सीएम से बर्खास्तगी की मांग
विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर 60 कर्मचारियों को अवैध तरीके से रखने का आरोप लगाया और साथ ही उनके वेतन भुगतान को गलत ठहराया है. विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री बन्ना गुप्ता को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. इस बाबत विधायक ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. बकौल सरयू राय, यदि मुख्यमंत्री संज्ञान नहीं लेंगे, तो वे इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
आरोप पर अपने ही विभाग की मुहर
उधर स्वास्थ्य विभाग ने भी माना की बन्ना गुप्ता ने प्रोत्साहन राशि ली है. गुरुवार को विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने माना कि विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता, आप्त सचिव, कर्मियों समेत 60 लोगों ने 14.59 लाख रुपए राशि का भुगतान किया गया.
सरकारी खजाने से लूट अपराध है
सरयू राय ने कहा कि भले ही पांच रुपए का भ्रष्टाचार हो, सरकारी खजाने से लूट अपराध है. कहा कि बन्ना गुप्ता के इस आचरण का सीधा प्रभाव हेमंत सरकार की छवि पर पड़ेगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments