धनबाद (DHANBAAD): धनबाद के कुमारधुबी पुलिस ने गुरूवार देर रात गश्ती के दौरान एक युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. युवक मालगाड़ी से चावल की बोरी चोरी कर भाग रहा था, लेकिन पुलिस कि नज़रों से बच नहीं पाया और उसे हिरासत में ले लिया गया.
महीनों से चल रहा था चोरी का खेल
पकड़े जाने के बाद पूछताछ में युवक ने एक बड़ा खुलासा किया. युवक ने बताया की तीन चार माह से गैंग बनाकर मालगाड़ी से विभिन्न सामानों की चोरी की जा रही थी. साथ ही बताया कि गैंग में दस बारह युवक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी और सुबह ही आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई. वहीं घटना के संबंध में आरपीएफ की टीम ने मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है.
वैगन का गेट तोड़कर करते थे चोरी
सूत्रों के अनुसार ये चोरी का खेल बीते कुछ महीनों से चल रहा है. रात्रि में जब भी कोई भी मालगाड़ी रुकती है तो वैगन का गेट तोड़कर चावल, सीमेंट आदि सामानों को चोर ले उड़ते है. अब सवाल ये है की रात्रि में मालगाड़ी लगातार यहाँ रुकती क्यूं है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?
रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा / धनबाद
Recent Comments