अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 16 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

 भौरा अलकडीह में एस यादव ग्रुप और झरिया बास्टाकोला में एम स्क्वायर हर दिन करते हैं 75 लाख के कोयले का अवैध कारोबार - प्रशासन लाख नकेल कसने की कोशिश करें लेकिन झरिया कोयला अंचल में को कोयला का काला  धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोयला तस्करी का गिरोह एक तरफ छोटे स्तर पर कोयला चोरी करने वालों से वसूली करता है तो दूसरी तरफ खुद ट्रकों से कोयला टपा कर मालामाल हो रहा है. भौरा में एस यादव ग्रुप की सक्रियता बढ़ी है, यहां तीन स्थलों से अवैध कोयला का उठाव किया जाता है. दो स्थानों पर अवैध कोयला ले जाने वाले लोगों से बोरा के हिसाब से रुपए की वसूली की जाती है, दूसरी तरफ स्वयं कई ट्रक कोयला लोड कर जीटी रोड व बंगाल के भट्ठा तक पहुंचा कर मोटी कमाई की जाती है. (प्रभात खबर)

 आयुष्मान योजना से 25 निजी अस्पतालों में  इलाज हुआ बंद : आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत धनबाद जिला के 25 सूचीबद्ध अस्पतालों ने सरकार द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने के विरोध में नए रोगियों का इलाज और अस्पताल में भर्ती करना बंद कर दिया है. इस आशय का फैसला आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना प्राइवेट एसोसिएशन ने किया है. एसोसिएशन ने शुक्रवार को शहर के नया बाजार स्थित नामधारी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सरकार पर लगभग 70लाख बकाया है. (प्रभात खबर)

 सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे कांग्रेसी, सीओ ने किया बाहर : धनबाद में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले कांग्रेस पार्टी के संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक चल रही थी, जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो धनबाद के अंचलाधिकारी प्रशांत लायक सर्किट हाउस पहुंचे और बैठक कर रहे नेताओं से कमरा खाली करने का आग्रह किया. (प्रभात खबर)

 सीएमपीएफ को 5 वर्ष बाद मिला कमिश्नर ,विजय मिश्रा की नियुक्ति : विजय कुमार मिश्रा कोयला खान भविष्य निधि संगठन के नए आयुक्त बनाए गए हैं .करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद सीएमपीएफ को स्थाई आयुक्त मिला है .मिश्रा 1991 बैच के सीपीई एस कैडर के अधिकारी हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मिश्रा की नियुक्ति को लेकर कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (प्रभात खबर)

 कन्वेयर बेल्ट से मधुबन कोल वाशरी भेजे जा रहे कोयले की हो रही है लूट : बीसीसीएल की ब्लॉक टू खदान से दुग्धा क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी को कन्वेयर बेल्ट के जरिए भेजे जा रहे कोयले की दिनदहाड़े बड़े पैमाने की पर लूट हो रही है. लगभग आधा कोयला  पहुंचता ही नहीं है .ऐसा वर्षों से हो रहा है .स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन इसे रोकने में लाचार दिख रहा है. बेल्ट कनवेयर चालू होते ही आसपास रहने वाले सैकड़ों लोग बेल्ट से कोयला उतारने में लग जाते हैं. मधुबन कोल वाशरी में सीआईएसएफ की ड्यूटी नहीं है जब कोयले की आपूर्ति शुरू होती है तब एक  घंटे के लिए सीआईएसएफ को यहां बुलाया जाता है. उस वक्त कोयला चोर वहां से हट जाते हैं. लेकिन जैसे ही सीआईएसएफ इधर-उधर होते हैं कोयला चोरी शुरू हो जाती है. (प्रभात खबर)

 IIT में जूनियर असिस्टेंट के 74 पद पर 17000 दावेदार : आईआईटी आईएसएम धनबाद में जूनियर असिस्टेंट के 74 पद के लिए 17000 युवा दौड़ में हैं. 17 अप्रैल को अभ्यर्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट धनबाद के साथ रांची व बोकारो में भी होगा. आवेदन करने वाले लगभग 2000 युवाओं का आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. टेस्ट के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद प्रबंधन तैयारी में जुटा हुआ है. तीनों शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है. स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी गई है. (हिंदुस्तान)

 आज से बढ़ेगी सियासी सरगर्मी : 4 चरणों में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की अधिसूचना शनिवार को यानी 16 अप्रैल को जारी होगी .इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में सियासी सरगर्मी बढ़ जाएगी . प्रथम चरण में जिन इलाकों में चुनाव होना है, उन क्षेत्रों में जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो जाएगा .प्रथम चरण में चुनाव वाले पंचायतों के लिए 23 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. 25 एवं 26 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. (हिंदुस्तान)

 अगर कुत्ते ने काट लिया तो इंजेक्शन लेने के लिए सिरिंज साथ ले जाना होगा : कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे हैं तो सीरीज खरीद कर ले जाना पड़ेगा .अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी इंजेक्शन देने के लिए तो तैयार हो जाते हैं लेकिन कहते हैं कि वहां 4 माह से सीरीज ही नहीं है. मरीज के पहुंचते ही वे सीरीज लाने का फरमान सुना देते हैं. मरीज व उनके परिजन बाहर से सीरीज खरीद कर लाते हैं तब जाकर उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया जाता है .₹500 का इंजेक्शन अस्पताल के पास है लेकिन ₹10 की सीरीज नहीं है .यह सुनना हास्यास्पद लगता है लेकिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल की वास्तविकता भी यही है. (दैनिक भास्कर)

 इस लग्न में खूब बजेगी शहनाइयां, 4 महीने में 25000 होंगे शादी विवाह : इस लग्न खूब शहनाई बजेगी .अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच धनबाद जिले में 25000 शादियां होंगी. गुरुवार की सुबह 10:30 बजे सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास खत्म हो गया और शुभ मांगलिक कार्य शुरू हो गए. शुक्रवार 15 अप्रैल से शादी का मुहूर्त शुरू हो गया और जुलाई तक विवाह का अच्छा मुहूर्त है. अप्रैल से जुलाई के बीच 25000 शहनाई बजने का अनुमान है. (दैनिक भास्कर)