अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 16 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
मंत्री बन्ना ने भ्रष्ट आचरण पेश किया, फाइल में हेरा फेरी की, उन्हें बर्खास्त करें - सरयू राय सरयू /बताएं किस खाते से मुझे और मेरे कोषांग के कर्मियों को भुगतान हुआ –बन्ना : विधायक सरयू राय का मंत्री बन्ना गुप्ता पर हमला जारी है. कोरोना प्रोत्साहन राशि के अवैध भुगतान के आरोपों के बाद सरयू राय ने फिर मंत्री बन्ना गुप्ता को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि आरोपों से बचने के लिए छुट्टी के दिन कार्यालय जाकर मंत्री ने फाइल में हेरा फेरी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर से रांची जाकर प्रेसवार्ता कर मामले पर अपना पक्ष रखते हुए तमाम आरोपों को गलत बताया है. (प्रभात खबर)
सख़्ती - टाटा स्टील में अब तय सीमा पर ही चलेंगे दोपहिया वाहन : दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टाटा स्टील में दो पहिया वाहनों के चलने का समय निर्धारित कर दिया गया है. इस बारे में कंपनी प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है. 18अप्रैल से लागू होगा.इसके तहत शिफ्ट बदलने के दौरान दो पहिया इस्तेमाल कर सकते हैं, काम के घंटे के दौरान उनके दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. (हिंदुस्तान)
टेल्को में चालक पर हमला कर की लूटपाट : टेल्को थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स पार्किंग एरिया में एक ट्रक चालक से लूटपाट की गई.उसे मारपीट कर घायल भी कर दिया गया है.पीड़ित का नाम गौतम कुमार है जो बिहार के खगड़िया का रहनेवाला है.उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. (हिंदुस्तान)
चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के शीर्ष प्रबंधन में किए बड़े फेरबदल, टाटा स्टील के पूर्व वीपी (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी बने सीएचआरओ : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया में बड़ा फेरबदल करते हुए निपुण अग्रवाल को मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और सुरेश दत्त त्रिपाठी को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया. (उदितवाणी)
टाटा मोटर्स के एमडी रहे मूलगावकर की प्रतिमा अंधेरे में : टाटा मोटर्स के तत्कालीन एमडी सुमंत मूलगावकर का कंपनी में योगदान अतुलनीय है.बावजूद इसके टेल्को हुडको पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा अंधेरे में है जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है.दिन में एक गार्ड रहता है और शाम को एक गार्ड की ड्यूटी रहती है जो अंधेरे में ही सांप बिच्छू के खतरों के बीच अपनी ड्यूटी करता है. पांच छह साल पहले यहां लाइट थी. पर कुछ समय पहले टाउन विभाग की ओर से लाइट हटाकर नया लाइट लगाने की बात कही गई. पुराने लाइट हटे मगर नए नहीं लगाए गए. (चमकता आईना)
झारखंड पंचायत चुनाव--सरायकेला जिले में 58 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित : पंचायत चुनाव को लेकर सरायकेला जिले में हलचल तेज हो गई है.यहां चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे.पंचायत स्तर पर यहां 1656 पदों के लिए चुनाव होंगे जिसमें 963पद यानि 58प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments