जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कोविड प्रोत्साहन राशि की अवैध निकासी के मामले को लेकर विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोपों और सफाई पर फिर पलटवार किया है. मंत्री बन्ना द्वारा राशि नहीं लेने को सरयू राय ने मजबूरी बताया. सरयू राय ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि RBI का सर्वर डाउन था और रात को 11बजे के बाद सर्वर बंद हो गया था. इसलिए राशि का भुगतान नहीं हो पाया. भुगतान हेतु कोषागार भेजे जानेवाली स्वास्थ्य विभाग की संचिका पर मंत्री बन्ना गुप्ता के हस्ताक्षर हैं. मंत्री अपना अपराध स्वीकार करें. सीएम को चाहिए कि वे मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त कर मामले की एसीबी जांच कराएं. बता दें कि कल मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने राशि नहीं ली है. इसके जवाब में सरयू राय ने आज फिर हमला किया.
सरयू राय का फिर पलटवार, बन्ना अपराध स्वीकारें, सीएम एसीबी जांच कराएं

Recent Comments