धनबाद (DHANBAD) : वासेपुर के प्रिंस खान ने एक बार फिर धनबाद जिला पुलिस को ललकारा है. वीडियो वायरल कर लाला को धमकी दी है. साथ ही अधिकारियों, ठेकेदारों, कोयला कारोबारियों को भी चुनौती देते हुए कहा है कि सबको 'छोटे सरकार' के बैनर तले सिर झुकाना होगा.  नहीं तो कोई सुरक्षित नहीं बचेगा. इस वायरल वीडियो की The News Post पुष्टि नहीं करता और यह भी नहीं कहता कि हथियार असली हैं या नकली.  लेकिन यह वीडियो तेजी से शहर में वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रिंस खान पहले भी लाला को धमका चुका है. वीडियो में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है, उसे कोई सभ्य समाज नहीं सुन सकता, इस लिए ऑडियो में हमने अपशब्दों की एडिटिंग की है. आप भी सुनिए इस वीडियो को...

नन्हे खान की हत्या के बाद ली थी जिम्मेदारी

बता दें कि फहीम खान के सपोर्टर जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या के बाद प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी और कहा था कि  वह धनबाद का 'छोटे सरकार' है और 6 महीना के भीतर फहीम खान के सल्तनत को वह खत्म कर देगा. पिछले कुछ समय से धनबाद जिला पुलिस ने भी प्रिंस खान के गैंग पर शिकंजा कस दिया है. आज की तारीख में नन्हे हत्याकांड के अधिकांश आरोपी सलाखों के पीछे हैं. जाहिर है यह प्रिंस खान में बौखलाहट पैदा करने के हालात हैं. पर यह वीडियो यह बौखलाहट के बीच का है या फिर धनबाद में किसी बड़े गैंगवार का संकेत, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.  

ईद के बाद पैरोल पर फहीम खान

इधर वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान जो अभी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, उसने बच्चों की शादी में शामिल होने के लिए न्यायालय से पैरोल की मांग की है. पता चला है कि ईद के बाद फहीम खान के बच्चों की शादी होनी है. सूत्र यह भी बताते हैं कि शादी की तिथि 11 मई निर्धारित की गई है.  

हुई थी परिवार के कई सदस्यों की हत्या

फहीम के पिता सफीक खान की हत्या के बाद उसके दो भाइयों और मां और मौसी की हत्या कर दी गई थी.  फहीम के भाई शमीम खान की हत्या तो धनबाद कोर्ट परिसर में बम मारकर कर दी गई थी, जब वह जेल से प्रोडक्शन के लिए कोर्ट आ  रहा था. उसके एक भाई की हत्या धनबाद के रांगाटांड़ में कर दी गई थी.  मां और मौसी की हत्या डायमंड क्रॉसिंग में दिनदहाड़े की गई थी.  जिस समय मां और मौसी की हत्या हुई थी, उस समय फहीम और साबिर गुट  आमने-सामने था. हालांकि पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नन्हे हत्याकांड के अधिकांश आरोपियों को जेल भेज चुकी है.  इन सब सबके बीच प्रिंस खान द्वारा वीडियो जारी करना क्या किसी बड़े गैंगवार की ओर इशारा कर रहा है.