रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में 2 दिन पूर्व 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों यानी BDO का पदस्थापन किया था. पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद यह पदस्थापन किया गया है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानती है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और पदस्थापन को रद्द करने की मांग की. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा. आयोग के सचिव के अनुसार 32 BDO के पदस्थापन के संबंध में राज्य सरकार ने आयोग से सहमति ली थी.

आयोग ने कार्मिक विभाग को पदस्थापन के पहले ही कहा था

 भाजपा नेताओं का कहना है कि जब राज्य सरकार को पता था की उनके राज्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी के  कई पद रिक्त हैं तो फिर चुनाव की तारीखों की घोषणा से पूर्व क्यों नहीं अधिकारियों का पदस्थापन किया गया. इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठता है राज्य निर्वाचन आयोग सरकार को तारीखों के ऐलान के पहले ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाली पदों पर पदस्थापन के लिए कहा था. लेकिन कार्मिक विभाग यह समय पर नहीं कर पाया.