चाईबासा(CHAIBASA): उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सभी 18 प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक तिथिवार किया जाएगा. 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं और  कार्यक्रमों जैसे- आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर- संचारी रोगों की रोकथाम आदि स्वास्थ्य जागरूकताओ एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाने तथा उन्हें उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 18 से 22 अप्रैल 2022 तक सभी प्रखंडों में तिथिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा.  
 यह भी जानिए कहां कब लगेगा  मेला 
18 अप्रैल को हाट-गम्हरीया प्रखंड में, 19 अप्रैल को चाईबासा, आनंदपुर, नोवामुड़ी प्रखंड में, 20 अप्रैल को बंदगांव, गोइलकेरा, खूंटपानी, टोंन्टो, मंझगांव, मंझारी, मनोहरपुर, तांतनगर, गुदड़ी प्रखंड में, 21 अप्रैल को जगन्नाथपुर, सोनुआ प्रखंड में, 22 अप्रैल को चक्रधरपुर, झिंकपानी, कुमारडूगी प्रखंड में आयोजित किया जाएगा. 

 स्वास्थ्य मेला में इसकी होगी  जांच 
आयोजित स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी. नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन के बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य संबंधित बीमारियों के इलाज संबंधी सेवाएं अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा प्रदान की जाएंगी.  

स्वास्थ्य मेला के मुख्य घटक
स्वास्थ्य मेला के दौरान डिजिटल स्वास्थ्य आईडी का निर्माण गैर संचारी रोगों की जांच जैसे मधुमेह उच्च रक्तचाप मौखिक स्वास्थ्य जांच इत्यादि की जाएगी वही आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाएगा लोगों में स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाएगी सभी प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की जाएगी बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना दूरभाष परामर्श और रिफरल आदि के द्वारा स्वास्थ्य समस्या निपटारा से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी. 
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से अपील किया कि जिलेवासी निश्चित रूप से अपने क्षेत्रअंतर्गत संबंधित अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निश्चित तिथि में जाएं और स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त करें अगर किसी व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो इन स्वास्थ्य मेला में आकर वे अपने उपचार से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावे आयोजित शिविरों में जिलेवासी कई स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं. 
रिपोर्ट: अविनाश कुमार ,चाईबासा