अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 18 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
मंडी शुल्क वापस नहीं हुआ तो 16 मई से खाद्यान्न व्यापार ठप, जमशेदपुर समेत राज्य भर के व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता : झारखंड चैंबर ने सरकार को 15मई तक का अल्टीमेटम दिया है.इस बीच मंडी शुल्क वापस नहीं लिया गया तो खाद्यान्न व्यापारी काम ठप कर देंगे.साथ ही आंदोलन होगा.सिंहभूम चैंबर of कामर्स ने रांची में आयोजित राज्यस्तरीय इस सम्मेलन में भाग लेते हुए राज्य सरकार की कृषि उपज और पशुधन विधेयक 2022 का पुरजोर विरोध किया. (प्रभात खबर)
झारखंड में कानून व्यवस्था के लिए योगी मॉडेल जरुरी, कपिल मिश्रा : पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था बनी रहे यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. झारखंड के कई जिलों में पत्थरबाज़ी की घटनाएं हो रही हैं, ऐसी घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी मॉडेल अपनाना चाहिए. इससे अपराध रूकेंगे. वे रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में हिंदू युवा वाहिनी महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. (हिंदुस्तान)
जेएनसी के ठेकेदार राजेश चलाएंगे टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग, सोमवार की रात होगा हैंड ओवर, उससे पहले ही लगा दबंगई का आरोप : टाटानगर स्टेशन की पार्किंग का तीन सालों के लिए स्थाई टेंडर हो गया.जेएनसी के ठेकेदार राजेश सिंह को ये टेंडर मिला है लेकिन गोलपहाड़ी निवासी रविकांत शर्मा ने डीआरएम से राजेश की शिकायत की है कि जेएनसी द्वारा संचालित पार्किंग में वे गुंडागर्दी करते हैं. वहीं ठेकेदार राजेश ने कहा कि रविकांत रंगदारी के लिए इस तरह प्रताड़ित करते हैं. (उदितवाणी)
मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव 24 अप्रैल को, 35पदों के लिए 64 उम्मीदवार मैदान में : मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव 24अप्रैल को चुनाव पदाधिकारी अशोक अविचल की देख रेख में होगा. 35 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 64 उम्मीदवार मैदान में है. इसको लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. (चमकता आईना)
खरसावां--बुजुर्ग से 82 हजार रुपये झपटकर अपराधी फरार : खरसावां के चांदनी चौक पर बुजुर्ग लक्ष्मण हेंब्रम को बीडीओ के बुलाने के नाम पर झांसे में लेकर 82हजार छीनने का मामला सामने आया है.अपराधी बुजुर्ग को झांसा देकर उसके सिनूडीह गांव से लेकर बैंक of इंडिया की खरसावां शाखा में लेकर आया और 82हजार उसके खाते से निकलवा लिए. उसके बाद बाइक पर बैठाकर आगे बढ़ गया. रास्ते में बुजुर्ग से रूपये छीन लिए.पुलिस जांच कर रही है. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments