चतरा (CHATARA) : कांग्रेस अभी से ही 24 के चुनाव की तैयारी में लग गई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी के निर्देश के बाद सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने में पार्टी के पदाधिकारी और नेता लग गए हैं. इसी कड़ी में चतरा में सोमवार को जिला स्तरीय स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दिया भरोसा

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर मौजूद रहे. उन्होंने चतरा जिले के सभी कार्यकर्ताओं की बातों को सुना. कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी.  कार्यकर्ताओं के विचारों कार्यकारी अध्यक्ष सीधे रू-ब-रू हुए और उसके निदान का भरोसा दिलाया.  कांग्रेस पार्टी के युवा नेता नसीरुद्दीन ने कार्यकारी अध्यक्ष के सामने  जिले के पदाधिकारियों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरजीह नहीं दिए जाने का मामला उठाया. नसीरुद्दीन ने कहा मैं पार्टी में रहूं या ना रहूं समाज के लिए और समाज के साथ सदैव रहूंगा.

ये हुए शरीक

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड सरकार की सहयोगी पार्टी जरूर है और सत्ता में शामिल है.  लेकिन यदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिले के अधिकारी तरजीह नहीं देते हैं और उनकी समस्याओं का निवारण नहीं करते हैं तो इसे पार्टी फोरम के साथ-साथ सरकार के स्तर तक बात रखी जाएगी.  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, आभा ओझा सहित वरीय नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट:संतोष कुमार ,चतरा