धनबाद(DHANBAD):  धनबाद जिले में आज कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें काफी कुर्सियाँ खाली देखने को मिली. बताया जा रहा है कि जिस तरह कार्यक्रम में कांग्रेसियों का जुटान होना चाहिए था, उस अनुपात में कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए. साथ ही संवाद कार्यक्रम में हज़ारीबाग़ के जय शंकर पाठक को धनबाद जिले का संयोजक बनाया गया. जयशंकर पाठक ने कहा कि संवाद कार्यक्रम का मकसद कार्यकर्ताओं की परेशानियों, समस्याओं को जानकर लोगों से जुड़ाव बढ़ाना है. 

प्रखंड स्तर पर भी होगा कार्यक्रम

काँग्रेस संवाद कार्यक्रम पहले प्रदेश स्तर पर हुआ फिर कमिश्नरी स्तर पर और आज जिला स्तर पर कार्यक्रम हो रहे है. साथ ही बताया गया कि कुछ ही समय में यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर भी कराया जाएगा, जिससे कार्यकर्ताओं का जुड़ाव लोगों से ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगा. झरिया की कांग्रेस विधायक पुर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय खोलने के संबंध में कहा कि सारे लोग प्रयासरत हैं और उन लोगों की कोशिश है कि इस बार कुछ ऐसा किया जाए कि फिर से कार्यालय बंद नहीं हो.

अंदरूनी विवाद बहुत बड़ी वजह

जिला अध्यक्ष की गैरमौजूदगी के संबंध में पूर्णिमा नीरज सिंह कहा कि उनके घर में कोई हादसा हो गया है, जिस वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. सदस्य बनाने में धनबाद जिला झारखंड में नंबर एक पर है लेकिन आज संवाद कार्यक्रम में उपस्थिति अच्छी नहीं रही.  कॉन्ग्रेस का अंदरूनी विवाद एक बहुत बड़ी वजह है जिसके कारण कार्यकर्ता और नेताओं को बांध कर रखने की क्षमता कांग्रेस के नेताओं में नहीं दिख रही है.  जिला स्तर पर नेता और कार्यकर्ता गुटों में बटे है. यही कारण है कि किसी भी कार्यक्रम में एकजुटता नहीं बन पाती. यह बातें संवाद कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने अपनी दबी जुबान में कह डाली.

 

रिपोर्ट: रंजना कुमारी, धनबाद