धनबाद(DHANBAD) -आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. यह मेला सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगा. मेला कल भी चलेगा.  इसमें कुल 23 काउंटर लगाए गए है.  जहां भिन्न-भिन्न रोगों के मरीजों का पंजीयन किया गया और उन्हें उचित सलाह दिया  गया.  शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे थे.  बता दें कि धनबाद जिले में आयुष्मान कार्ड से इलाज पिछले 3 दिनों से बंद है.  सरकार ने धनबाद के 25 नर्सिंग होम को 3 महीने से भुगतान नहीं किया है.  नतीजा है कि नर्सिंग होम संचालकों ने आयुष्मान  कार्ड से इलाज बंद कर दिया है.  उनका कहना है कि जब तक पैसे का भुगतान नहीं होगा ,वह इलाज नहीं करेंगे इधर आयुष्मान कार्ड वह  बन रहे थे.  उसके प्रभारी राजीव कुमार सहाय ने कहा कि लोगों में उत्साह है और आज कुल 100  आयुष्मान कार्ड  बनाने का लक्ष्य है.  इधर ,आज लाभुकों ने  कई जगहों पर नर्सिंग होम के सामने प्रदर्शन किया, नारेबाजी की, उनका कहना था कि सप्ताह में दो-तीन डयलिसिस  करना पड़ता है.  निजी अस्पताल एक बार डायलिसिस करने के लिए 2000 से ₹2500  लेते है.  गरीब मरीजों के लिए इतना पैसा देना संभव नहीं है.  धनबाद जिले में लगभग 450 मरीजों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है.  एक आंकड़े के अनुसार 400 मरीजों का डायलिसिस प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत होता था.