अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  मंगलवार दिनांक 19 April  2022 को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

कोविड प्रोत्साहन राशि में अब नया मोड़, मंत्री बन्ना सहित 60 की सूची, 54 को भुगतान, 6 वंचित : विधायक सरयू राय ने कोविड प्रोत्साहन राशि मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्नी गुप्ता की ओर से भेजे गए 60 लोगों के बिल में से 54 की राशि के डोरंडा कोषागार से भुगतान होने के सबूत के साथ एक बार फिर सीएम को पत्र लिखकर मंत्री को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. सरयू राय ने लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत 6 का भुगतान प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में देर से पहुंचने और आरबीआई का सर्वर बंद हो जाने की वजह से नहीं हो पाया. 15 अप्रैल को रांची में प्रेसवार्ता कर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दावा किया था कि किसी भी कर्मचारी को भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही कहा कि उन्होंने भुगतान की राशि रद्द करने का आदेश भी दिया था. (प्रभात खबर)

XLRI का दीक्षांत 23को, प्रीथा को जहांगीर घांदी अवार्ड : दो साल बाद XLRI का offline  दीक्षांत 23 अप्रैल को होगा. कोविड की वजह से पिछले दो साल online ही आयोजन हुआ. समारोह की मुख्य अतिथि अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन डा.प्रीथा रेड्डी होंगी जिन्हें जहांगीर घांदी अवार्ड दिया जाएगा. 497 छात्रों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण होगा. (हिंदुस्तान)

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं : उपायुक्त विजया जाधव ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं.कुल 31आवेदन प्राप्त हुए जिसको लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.उन्होंने लोगों से कहा कि प्रशासन जनसमस्याओं को लेकर गंभीर है. (उदितवाणी)

जमशेदपुर में 43.2 डिग्री पहुंचा तापमान, आज से मिल सकती है राहत, 22को बारिश की संभावना : जमशेदपुर में सोमवार को इस साल का सर्वाधिक तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. लू जैसे हालात बन गए हैं. रविवार को 42 डिग्री तापमान था. हालांकि मौसम विभाग ने आज से राहत की उम्मीद जताई है. विभाग के अनुसार 22 को बारिश की संभावना है. (चमकता आईना)

सड़क हादसे में पोटका व कांड्रा में चार लोगों की मौत, पोटका में गुस्साए लोगों ने कार को किया आग के हवाले : कोल्हान में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे. पोटका के हाता मुसाबनी मार्ग में रविवार की देर रात एक अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार मामा भगिना की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी. दूसरी घटना सोमवार की सुबह चौका-कांड्रा मार्ग पर रायपुर गांव के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक से बचने के क्रम में खड़े ट्रक से टकराकर दो ग्रामीणों  नागा टुडू और सालखन मांझी की मौत हो गई. (न्यू इस्पात मेल)