धनबाद (DHANBAD) : रात का अंधेरा और कोयला चोरी में लगे दो गुट आमने -सामने, वह भी मरने-मारने पर उतारू.  एक तरफ से बम फोड़े जा रहे थे तो दूसरी ओर से गोलियां बरस रही थी.  17 राउंड  से भी अधिक फायरिंग किए जाने की सूचना है. जगह था खरीखरी का पहलवान बाबा जंगल.  जैसी कि सूचना है रात के 10:00 बजे के आसपास पहलवान बाबा जंगल में कोयले के अवैध खनन को लेकर दो गुट भिड़ गए. एक गुट  पहले से वहां अवैध खनन का काम करता था जबकि दूसरा गुट इसका विरोध करते हुए खुद करने की बात कह रहा था.  हद तो यह  हो गई कि अब गैंता, कुदाल से अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है , अब तो सीधे जेसीबी मशीन लगाकर कोयला काटा जा रहा है.  घटनास्थल पर एक जेसीबी मशीन को फूंक दी गई है.
 
पुलिस पहुंची लेकिन सिर्फ खोखा बटोरने के लिए 
 
 सूचना पाकर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक गोली और बम चलाने वाले फरार हो गए थे.  बताया जाता है कि सोमवार के दिन में दोनों पक्ष में विवाद हुआ था.  दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी.  सोमवार रात परसबनिया कॉलोनी के युवक द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कोयले की खुदाई की जा रही थी.  इसी बीच पहले से अवैध उत्खनन करने वाले दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया.  इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई, इसके विरोध में जेसीबी वाले पक्ष ने 17 राउंड  से भी अधिक फायरिंग की.  आधा दर्जन बम फोड़े गए, पुलिस से किसी ने भी  लिखित शिकायत नहीं की है.  बता दें कि धनबाद जिले में  कोयला चोरों का मनोबल इतना अधिक हो गया है कि  जगह जगह वह कानून- व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. 

रिपोर्ट : ओम प्रकाश ,धनबाद