रांची (RANCHI) :  पिछले 24 घंटे में राज्य मैं मौसम शुष्क रहा. राज्य के गिरिडीह जिले में गंभीर हीट वेव जबकि राज्य के उत्तर पश्चिमी दक्षिणी तथा मध्य भागों में भी कहीं-कहीं हीट वेव  की स्थिति बनी रही. सबसे अधिक  तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस गढ़वा कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज किया गया.

अगले सात दिन का हाल

19 अप्रैल को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है. राज्य में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे दो सेटिंग 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. 20 अप्रैल को राज्य के अन्य भागों में आंशिक बादल की संभावना है. 21 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है.  22 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है. 23 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्यता साफ रहेगा 24 और 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा.

यहां गिरेगी बिजली

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 19 अप्रैल को राज्य के गढ़वा पलामू चतरा लातेहार लोहरदगा तथा रांची जिले में कहीं-कहीं लू चलने की आशंका जताई है. राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. 20 अप्रैल को राज्य के गढ़वा पलामू तथा चतरा जिले में  लू चलने की आशंका है. राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं कहीं तेज हवा चलने की संभावना है. 21अप्रैल को राज्य के दक्षिणी पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा गति और  40 kmph पर चलने की संभावना है. 22 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात तेज हवा की गति औसत 40 से 50 किलोमीटर पर चलने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री

 

19 अप्रैल को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक बादल छाए रहे हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. 20 अप्रैल को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. हल्की वर्षा की संभावना है. 21 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे. गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है.अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. 22 अप्रैल को सामान्यता बादल छाए रहेंगे एक दो बार गर्जन के साथ हल्के दर्जे की  वर्षा होगी.  24 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 डिग्री तापमान रहेगा.