चाईबासा(CHAIBASA): जब पिता ही अपने बच्ची के लिए काल बन जाए तो किसी और पर भरोसा कैसे किया जा सकता है. एक ऐसी ही घटना पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले की सामने आई है, जहां पति-पत्नी के आपसी विवाद में निर्मोही पिता ने अपनी 2 माह की मासूम बच्ची की पानी की डेकची में डुबो कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता फरार हो गया था लेकिन कानून के हाथों धर लिया गया है.

पानी से भरी डेकची में डुबो कर की हत्या

चाईबासा जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव टोला रगुड़ साई में अपराधी होरी राम हेम्ब्रम का अपनी पत्नी के साथ गंभीर विवाद हुआ, जिसका भुगतान दोनों की दूधमुंही 2 माह की मासूम को करना पड़ा. जल्लाद पिता ने पत्नी के साथ आपसी रंजिश में अपनी ही बच्ची की पानी से भरी डेक्ची में डुबो डुबो कर हत्या कर दी.

फरार हत्यारा हुआ गिरफ्तार

मृत बच्ची के दादा बीर सिंह हेम्ब्रम और दादी सपना हेम्ब्रम के फर्दब्यान के आधार पर हत्या कांड दर्ज किया गया और साथ ही तुरंत अनुसंधान प्रारंभ किया गया. थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि फरार और निर्मोही पिता को गिरफ्तार करने हेतु एक बल का गठन किया जिसमें पूरी टीम ने छापेमारी कर होरी राम हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मासूम की हत्या के लिए ऐसे निर्मोही पिता को कड़ी कड़ी सजा जरूर मिलेगी.