रांची (RANCHI)-  19 अप्रैल 2022 को झारखंड समन्वय समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन मंथन शिविर का समापन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव एवं समिति के संयोजक पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा कर रहे थे, इस दो दिवसीय शिविर में समिति के द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रस्तावना पारित किया गया.

1) झारखंड समन्वय समिति केंद्रीय कमेटी के संयोजक मंडली को मनोनीत किया गया, 2) झारखंड समन्वय समिति के जिला इकाई का गठन करने का प्रस्ताव लाया गया, 3) झारखंड समन्वय समिति ने सदस्यता अभियान शुरू करने का प्रस्ताव किया जिसमें एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, 4) झारखंड साहित्य अकादमी का गठन किया गया, 5) स्थानीय नीति पर प्रारूप समिति बनाया गया, 6) पेसा कानून 1996 पर प्रारूप कमेटी का गठन किया गया, 7) प्रमंडलीय स्तर पर तीन दिवसीय कार्यशाला के आयोजन करने का निर्णय लिया गया, 8)Right to recall (जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार) को झारखंड में लागू कराने हेतु प्रस्ताव लाया गया, 9) गांव की सरकार बनाने पर जोर दिया गया. आज की बैठक में देवेंद्र नाथ महतो, इमाम शफी, प्रकाश कुमार, राज कुमार मिंज, सलमान हांसदा, घनश्याम महतो सहित अन्य मौजूद थे.