रांची(RANCHI): कांके से बीजेपी विधायक समरी लाल की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में कांग्रेस एवं झामुमो का संयुक्त शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला और ज्ञापन सौंपा.  

क्या है मामला?

ज्ञापन में कहा गया है कि कांके विधायक का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का दावा गलत है. कांके अनुसूचित जाति के लिए विधानसभा चुनाव में आरक्षित है.  इसलिए उन्होंने यह गलत जाति प्रमाण पत्र नामांकन के समय प्रस्तुत कर चुनाव लड़ने का काम किया और वे गत चुनाव में निर्वाचित हुए. नामांकन के समय पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने समरी लाल के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के दावे को चुनौति देते हुए जांच कर नामांकन रद्द करने का अनुरोध निर्वाचित पदाधिकारी से किया था. समरी लाल राजस्थान राज्य के प्रवासी हैं एवं उनके पिता रोजगार की तलाश में रांची में प्रवास में आये एवं बस गये. समरी लाल, चूंकि राजस्थान के प्रवासी हैं. इसलिए झारखंड राज्य में अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अर्हता नहीं रखते हैं. इस प्रकार समरी लाल को निर्गत जाति प्रमाण पत्र अवैध प्रमाण पत्र था और उनके द्वारा अवैध जाति प्रमाण पत्र का लाभ पूर्णतः यह जानते हुए भी लिया गया कि वे झारखंड के अनुसूचित जाति नहीं हैं.  

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति ने की थी जांच

इस तथ्य की जांच माधुरी पाटिल मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसरण में गठित जाति जांच समिति द्वारा की गई और सभी संगत नियमों, परिपत्रों और विधि के अनुरूप विचारण के पश्चात जाति जांच समिति का यह सुस्पष्ट अभिमत है कि झारखंड राज्य द्वारा उन्हें निर्गत अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र वैध नहीं है. इसके बाद उनके जाती प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया. इस प्रकार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 4 एवं 5 के प्रावधान के अनुसार समरी लाल सदस्यता के अयोग्य हैं एवं उनके निर्वाचन का बिंदु ही अब आधारहीन है.  इसलिए शिष्टमंडल ने मांग की है कि समीर लाल की झारखंड विधान सभा की सदस्यता को अविलम्ब रदद् करते हुए कांके विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया जाए.

इस शिष्टमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता विनोद पाण्डे एवं रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा शामिल थे.