अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार दिनांक 20 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
कोयला चोरों ने खरखरी ओपी के सिपाही को घसीट घसीट कर पीटा : कोयला तस्करों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. कोयला चोरों ने मंगलवार को अपराहन 3:30 बजे खरखरी ओपी परिसर में घुसकर सिपाही संतोष राम को घसीट घसीट कर पीटा. पिटाई से वह घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर मधुबन सोनारडीह और महुदा थाना की पुलिस और सैप जवान मौके पर पहुंचे. सैप जवानों ने चार युवकों की घेराबंदी की, जिसमें 3 पकड़े गए. एक आरोपी फरार हो गया. हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. (प्रभात खबर)
कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो पर दलित उत्पीड़न का केस : लोयाबाद अस्पताल के समीप रहने वाले संजय कुमार रविदास ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो समेत 30 लोगों के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है. जलेश्वर महतो के अलावा राजकुमार महतो, असलम मंसूरी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सरोज चौहान सहित अन्य लोगों पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने मंगलवार को एससी एसटी न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत में अपने अधिवक्ता लल्लन किशोर प्रसाद की मौजूदगी में अपना बयान दर्ज कराया. (प्रभात खबर)
जिला परिषद के लिए नामांकन करने आया आरोपी गिरफ्तार : जिला परिषद सदस्य का नामांकन करने आए मोहम्मद कमाल अंसारी को तोपचांची पुलिस ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. वह तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर के रहने वाले हैं. कमाल तोपचांची थाना में दर्ज होली की टोली को मस्जिद की तरफ से नहीं गुजरने देने और उसको लेकर दो समुदायों के बीच दंगा फैलाने के मामले में नामजद अभियुक्त हैं. फरार कमाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. (प्रभात खबर)
बीसीसीएल का फर्जी सीएमडी बन अफसरों को दे रहा देश : बीसीसीएल का फर्जी सीएमडी बन कर अफसरों को आदेश दिया जा रहा है. व्हाट्सएप प्रोफाइल में सीएमडी का फोटो लगाकर कोई अज्ञात व्यक्ति चैट कर रहा है. व्हाट्सएप पर ही आदेश निर्देश दे रहा है. कई कोयला अधिकारियों को उक्त नंबर से मैसेज दिया गया. कंपनी की ओर से थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की गई. बीसीसीएल सीएमडी के नाम पर इस तरह के फर्जीवाड़े को कंपनी ने गंभीरता से लिया है. (हिंदुस्तान)
धनबाद को 40 मेगावाट कम बिजली, 8 घंटे तक कटी : केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री डीबीसी का दौरा कर लौट गए लेकिन धनबाद में बिजली संकट बरकरार है. डीबीसी के कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह ,चतरा ,हजारीबाग ,कोडरमा रामगढ़ सहित संथाल के इलाकों में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन घंटो लूट लोडशेडिंग की जा रही है .मंगलवार को भी डीवीसी और विभाग ने मिलकर शहर में 8 घंटे तक बिजली काटी. (हिंदुस्तान)
धनबाद में गर्मी ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ा ,पारा 43 डिग्री, दिन के 10 : 00 बजे लू : पिछले 4 साल का गर्मी का रिकॉर्ड सीजन के अप्रैल में टूट गया है. सोमवार को धनबाद में सीजन का सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड हुआ ,वहीं मंगलवार को दिन में हुई बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई. अप्रैल में इक्का-दुक्का को छोड़ सभी दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री या उससे ऊपर रहा. स्थिति यह है कि दिन के 10:00 बजे से ही लू चलने लगती है. (दैनिक भास्कर)
ठेकेदारों ने बंद किया 25 सड़कों का निर्माण : बढ़ती महंगाई का असर सड़क निर्माण पर भी पड़ा है. हाल के दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी और रूस यूक्रेन युद्ध जैसी अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के कारण सड़क निर्माण सामग्रियों के दाम में काफी इजाफा हुआ है. अलकतरा से लेकर छड़ सीमेंट बालू गिट्टी की कीमतें डेढ़ से दोगुना हो गई है. इसका सबसे ज्यादा असर रूरल इंजीनियरिंग ऑर्गनाइजेशन की सड़कों के निर्माण पर पड़ा है. विभाग के तहत राज्य संपोषित और डीएमएफटी मद से 70 से 80 सड़के निर्माणाधीन है. उनमें से छोटी बड़ी 25 सड़कों का निर्माण अलकतरा गिट्टी आदि के दाम में बढ़ोतरी से ठप हो गया है, जबकि कई सड़कों के निर्माण की गति धीमी हो गई है. (दैनिक भास्कर)
22 दिनों बाद फिर धनबाद में कोरोना का केस मिलने से चिंता : धनबाद में कोरोना का संक्रमण थम गया है, यह राहत की बात है. लेकिन यह चिंता की बात है कि दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहां फिर से रिस्ट्रिक्शन बढ़ाने की मांग उठ रही है. इससे बड़ी चिंता इस बात की है कि उन राज्यों से ट्रेन से रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले यात्रियों की जांच धनबाद में ठप है. वह स्टेशन से निकल कर अपने घर जा रहे हैं. शहर में घूम रहे हैं, अगर उनमें से कुछ लोग संक्रमित हुए तो धनबाद में चौथी लहर का सबब बन सकते हैं. इधर धनबाद में 22 दिनों के बाद मंगलवार को झरिया का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, वह कैंसर से पीड़ित है और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments