अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  बुधवार दिनांक 20 April  2022 को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

मंत्री बन्ना ने किया पलटवार, सरयू राय को भेजा नोटिस, सरयू राय बोले-नहीं दूंगा जवाब मंत्री करे मुकदमा  : मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर पलटवार करते हुए अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भिजवाया है.लीगल नोटिस में सरयू राय पर मानहानि करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने नहीं तो कार्रवाई की बात कही गई है.सरयू राय ने नोटिस को जवाब देने के लायक नहीं बताते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता को मुकदमा दर्ज करने की चुनौती दी है. ( प्रभात खबर )

टाटानगर रेप मामले में कोर्ट ने मांगी एलसीआर, 26जुलाई 2019को रेप के बाद की गई थी हत्या :  हाईकोर्ट ने मंगलवार को टाटानगर रेप कांड की लोअर कोर्ट रिपोर्ट मांगी है. जमशेदपुर में वर्ष 2019में टाटानगर स्टेशन पर मां के साथ सो रही तीन वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या कर दी गई थी. निचली अदालत ने दोषियों को सजा दी है.सरकार ने सजा बढ़ाने के लिए हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है. (हिंदुस्तान)

टैगोर एकेडमी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ साकची थाने में एफआईआर दर्ज : कक्षा दो की छात्रा हर्षिता को मधुमक्खी काटने को गंभीरता से नहीं लेने के मामले को लेकर टैगोर एकेडमी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ साकची थाने में एफआईआर दर्ज किया गया.पिता दीपक चंद्रा ने बताया कि 31मार्च को उनकी बच्ची की शर्ट में मधुमक्खी घुस गई थी जिसके बारे में टीचर को बताने पर टीचर ने मदद की बजाए उल्टे बच्ची को डांट दिया.बाद में बच्ची के घर जाने पर स्थिति बिगड़ी और टीएमएच में भर्ती कराना पड़ा था.पैसे के अभाव में वहां से छुट्टी कराना पड़ा, तब से बच्ची आज तक अस्वस्थ बनी हुई है. वहीं स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, आने पर कार्रवाई होगी.स्कूल प्रबंधन बच्ची के साथ है. (उदितवाणी)

मासूम सोमवारी का आवासीय स्कूल में नामांकन, अपने कार्यालय में मिली उपायुक्त, दिया उपहार व ढ़ेर सारा आशीर्वाद : अभिभावकों के निधन के बाद अनाथ हो चुकी गालूडीह की बच्ची सोमवारी सबर से उपायुक्त विजया जाधव अपने कार्यालय में मिली और उसे एजुकेशनल किट प्रदान किया. बच्ची का दाखिला उपायुक्त के आदेश पर नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय, गोलमुरी में कराया गया है. दो पदाधिकारियों की बतौर अभिभावक नियुक्ति भी की गई है. (चमकता आईना)

टाटा स्टील ने थिएस के साथ किया कारोबार समूह का एम ओ यू :  टाटा स्टील ने माइन प्लानिंग और अन्य चीजों में माइनिंग संबंधी तकनीकी सेवाएं प्रदान करने को लेकर थिएस कंपनी के साथ कारोबार सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया.थिएस आस्ट्रेलिया से बाहर स्थित सबसे बड़े खनन सेवा प्रदाताओं में से एक है. (न्यू इस्पात मेल)