धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में एसी शेल्टर ! चौंकिए नहीं, यह सिर्फ प्रदूषण वाला शहर नहीं है, बल्कि कभी-कभी कुछ अच्छे काम भी यहां हो जाते हैं. धनबाद नगर निगम ने सिटी सेंटर के पास एसी क्यू शेल्टर का निर्माण कराया है. यह सेंटर चालू भी हो गया है, तत्काल अभी 8 से 10 लोगों के बैठने की क्षमता है. बस या यात्री सवारी का इंतजार कर रहे लोग थोड़ी देर आराम से समय बीता सकते हैं. धनबाद नगर निगम ने कुल 17 जगहों पर एसी शेल्टर बनाने का निश्चय किया है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फिसड्डी धनबाद
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार की माने तो शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर कॉलेजों के पास इसका निर्माण कराया जाएगा. शेल्टर पूरी तरह से मेट्रो सिटी की तर्ज पर बनाया गया है लेकिन जो लोग इस सेंटर में आराम करेंगे. उन्हें भी है ध्यान रखना होगा की यह हमारा है और इससे हमें ही फायदा होगा, इसलिए इसे सुरक्षित रखना भी हमारी ही जिम्मेवारी है. बता दें कि धनबाद में सुविधाओं की भारी कमी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर तो कह सकते हैं कि केवल टेम्पो है. कुछ बसें भी हैं लेकिन अंगुलियों पर गिनने लायक.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद

Recent Comments