रांची (RANCHI) : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु रांची जिला अंतर्गत प्रथम चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जारी है. पहले चरण के लिए तमाड़, बुंडू सोनहातू और राहे प्रखंड में विभिन्न पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हो रही है. जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 23 अप्रैल 2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.

16 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन प्रथम चरण के लिए रांची जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की कुल संख्या 32 रही. तमाड़ जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्त्ता (नक्सल) के कार्यालय में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तमाड़ प्रखंड में मुखिया के लिए 04, सोनाहातू में पंचायत सदस्य के लिए 10, राहे अंचल में मुखिया के लिए 02, बुंडू अनुमण्डल से पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

आपको बताएं कि प्रथम चरण के लिए रांची जिला के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे प्रखंड में नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2022 है. नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 25-26 अप्रैल को की जाएगी.अभ्यर्थी 27 और 28 अप्रैल 2022 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.