चाईबासा(CHAIBASA): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग सक्रिय हो गया है. इसी के तहत अवैध शराब अड्डों पर तेजी से छापेमारी में जुट गया है.  

अवैध मदिरा के अड्डों पर छापेमारी

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज के द्वारा बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत(आम)निर्वाचन-2022 के तहत उत्पाद कार्यालय के द्वारा चुनाव में अवैध मदिरा भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत स्वच्छ एवं निष्पक्ष माहौल में चुनाव कार्य संपन्न करवाने हेतु उत्पाद कार्यालय सतत् प्रयासरत है.  

उत्पाद अधीक्षक ने बताए अड्डे

कार्यालय के द्वारा अब तक चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के असंतलिया और कुंभाटोली, बोड़दोरो-हतनाबेड़ा टोला और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नरसंडा में उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी की गई. उत्पाद अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि आज तक चार स्थानों पर किए गए छापेमारी में कुल 173 लीटर अवैध मदिरा तथा 420 किलो जावा महुआ जप्त करते हुए कुल 4 मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

रिपोर्ट: अविनाश कुमार, चाईबासा