रांची(RANCHI): राज्य में पंचायत चुनाव के घोषणा के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में आचार साहिता लागू कर दिया है. आचार सहिता उल्लंघन का एक दूसरे पर आरोप लगाकर पक्ष और विपक्ष के नेता राज्य निर्वाचन आयोग से मिल कर कार्रवाई की मांग कर रहे है.
बुधवार को प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिल ज्ञापन सौंपा है.वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद आदित्य साहू प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुल्लम खुला उल्लंघन कर रहे है. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक किया है. और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया है.उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव आदर्श आचार सहिता लागू होने के बाद कोई भी मंत्री या मुख्यमंत्री किसी तरह का अधिकारी को दिशा निर्देश नहीं दे सकता है. लेकिन झारखंड में अलग ही रास्ते पर मुख्यमंत्री चल रहे है.
Recent Comments