अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 21 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
जालसाजी - ठगी के शिकार लोग पहुंचे एसएसपी कार्यालय, बताई हकीकत, 10 हजार लोगों के 150 करोड़ ले मार्केटिंग कंपनी फरार : गाज़ियाबाद की मार्केटिंग कंपनी मैक्सी टच प्राईवेट लिमिटेड शहर के दस हजार से ज्यादा लोगों के 150करोड़ लेकर फरार हो गई है.लोगों को 15से 18प्रतिशत के इंटरेस्ट का झांसा देकर सिर्फ दो सालों तक इंटरेस्ट दिया और गायब हो गई.कंपनी ने जनवरी 2022से भुगतान बंद कर दिया.कंपनी के एमडी भूषण सिंह और प्रियंका सिंह हैं. (प्रभात खबर)
साकची के बार में व्यापारी की मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा : साकची के सागर बार में शराब पीने अपने दोस्तों के साथ आए गोविंदपुर के जितेन्द्र कुमार सिंह (52) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.उनके सिर से अत्यधिक खून निकला जो संभवतया मौत का कारण बना.दोस्तों का कहना है कि अत्यधिक पीने की वजह से वह चलने की स्थिति में नहीं था जिस वजह से वह सिर के बल गिर गया.पुलिस को दोस्तों के बयान पर संदेह है.घटना के बाद परिवार के लोगों ने गोविंदपुर थाने पर हंगामा किया. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील ने रूस के साथ कारोबार बंद किया : रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच टाटा स्टील ने रूस के साथ कारोबार बंद करने की घोषणा की है.कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि कच्चे माल को लेकर पिछले कुछ समय से रूस पर निर्भरता समाप्त हो गई है और बहुत सोच समझकर रूस के साथ कारोबार बंद करने का फैसला किया गया है. (उदितवाणी)
सरयू राय ने सीएम को किया ट्वीट,कई स्वास्थकर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिलना तो दूर छह माह का वेतन भी नहीं मिला : सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगातार हमला जारी रखा है.बुधवार को उन्होंने सीएम को ट्वीट करते हुए लिखा कि उनको राज्य भर के स्वास्थकर्मियों के वाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं कि वे कोविड प्रोत्साहन राशि के हकदार हैं लेकिन राशि तो दूर उन्हें छह महीने का वेतन तक नहीं मिला है और काम से हटा दिया गया है. (चमकता आईना)
65 वर्षीय व्यक्ति की सब्बल से मारकर हत्या : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा निवासी प्रफुल्ल महतो की बुधवार की सुबह पड़ोसी लाल भूमिज ने सब्बल से मारकर हत्या कर दी, साथ ही बेटे संजय महतो पर भी हमला करके घायल कर दिया.पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार करके सब्बल भी बरामद कर लिया है.बताया जा रहा है कि लाल भूमिज की मानसिक स्थिति सही नहीं है. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments