अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर,  तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  सोमवार दिनांक 21 April  2022को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

महंगाई से सात फेरे : 15 अप्रैल से 9 जुलाई के बीच झारखंड में 25000 से ज्यादा शादियां, कोरोना के बाद यूक्रेन-रूस युद्ध ने बिगाड़ा बजट. 38 विवाह मुर्हूत में ही राज्य में मैरिज इंडस्ट्री 700 करोड़ से बढ़ कर 1430 करोड़ होने का अनुमान है. (दैनिक भास्कर)

देर से मिल रहा बिजली बिल, सब्सिडी से लोग हो रहे वंचित : बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त हैं. हर महीने 10 से 15 दिन देरी से बिल मिलने के कारण उन्हें सब्सिडी से वंचित होना पड़ रहा है. नियमानुसार अगर विभाग बिल दे तो एक महीने में 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को सब्सिडी मिलेगी. (प्रभात खबर)

राष्ट्रीय खेल घोटाला : सीबीआई ने एसीबी से मांगे दस्तावेज : 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने एसीबी से केस से जुड़े दस्तावेज की मांग की है. पटना सीबीआई की टीम बुधवार को एसीबी मुख्यालय पहुंची. इसके बाद केस टेकओवर करने के लिए सीबीआई का दस्तावेज सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई. (प्रभात खबर)

सीएम की मां का बीपी बढ़ा, निजी नर्सिंग होम में भर्ती : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबियत बुधवार को अचानक खराब हो गई. उन्हें दोपहर दो बजे बरियातू हिल व्यू नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. (दैनिक भास्कर)

10 मिनट पहले बच्चों को छोड़ गैराज पहुंची स्कूल बस धू-धू कर जल गई : लालपुर में पार्किंग में खड़ी एक स्कूल बस में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. (दैनिक भास्कर)

सीएमपीडीआई जल्द ही कोल इंडिया से होगी अलग : सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) जल्द ही कोल इंडिया से अलग होगी. कोयला मंत्रालय ने इसे अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (दैनिक जागरण)