देवघर (DEOGHAR) : धोती-कुर्ता और माथे पर पाग पहने मिथिलांचल के पारंपरिक किसी गावं के दूल्हे सी वेशभूषा अपनाएं लंदन के सैम जब देवघर के बाबा मंदिर में बिहार के कहलगांव की बेटी जेना वत्स के साथ शादी के तमाम रस्म निभा रहे थे, तो हर कोई इस अनोखी शादी का गवाह बन जाने को जैसे मचल उठा. दुल्हा लंदन से सपरिवार बारात लेकर पहुंचा था. दूल्हे के पिता भी किसी मैथिल समधी की तरह कुर्ते और पाग में सजे दिखे. मां, बहन व अन्य महिला सदस्य भी साड़ी, सलवार-कुर्ती व लहंगा –ब्लाउज में. चिपचिपी तेज गर्मी में बुलाए-बिन बुलाए मेहमानों की भीड़ के बीच रस्म निभाता, संस्कृत मंत्रोच्चार करता दूल्हा और हर रस्म में उतनी ही शिद्दत से शरीक होते लंदन वाले वर पक्ष.

सीमाओं से मुक्त एक अनोखी प्रेम कहानी

प्यार की सीमाएं नहीं होती. न तो वो धर्म देखता है और न ही जाति और सरहद.  सात समंदर पार हज़ारों किलोमीटर की यात्रा कर परिणय सूत्र बंधने आए सैम और जेना ने जैसे इन सब बातों को एक बार फिर साबित कर दिया. बाबा मंदिर में अनोखी शादी के गवाह बने खुद भोलेनाथ सहित सैकड़ों लोग. इस शादी के वर पक्ष लंदन के रहने वाले और वधू पक्ष भारत के. ज़ेना वत्स नाम की लड़की का जन्म बिहार के कहलगांव में हुआ था लेकिन बाद में इनका परिवार यूपी ग़ाज़ियाबाद के वैशाली में रहने लगे. ज़ेना इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लंदन नौकरी करने 7 साल पहले चली गयी थी. एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करते हुए वहीं के निवासी सैम से पहले दोस्ती हुई फिर प्यार और अब शादी भी हो गयी. सैम लंदन में जर्नलिस्ट के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट है. एक दूसरे से प्यार करते करते दोनों ने शादी करने की ठानी. 2 वर्ष पूर्व शादी का निर्णय लिया. लेकिन कोरोना की वजह से नहीं कर पाए. कोरोना की पाबंदी कम होते ही दोनों ने भारत में शादी करने की सोची. 20 अप्रैल को बाबा धाम में सनातन धर्म अपना कर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली.

गूंजता रहा पाहुन 7 राउंड, पाहुन राइट हैंड…

लावा भुजाई, फेरा, सिंदूरदान, कन्यादान, जयमाल और जयमाल के बाद फोटोग्राफरों का बार बार पोज देने का आग्रह…इन सबके के बीच आपने और हमने कई बार देसी दूल्हों को बिदकते भी देखा होगा, समधी को रूठते भी और दूल्हे के जीजा-फूफा के नखरे भी. पर देवघर की इस शादी में मंत्रोच्चार करते दूल्हा और हर रस्म को शिद्दे से निभाते उसके परिजनों को देखकर आपका दिल भी इस परदेसी पाहुन पर आ जाएगा. रस्म सही तरीके से हो, इसके लिए सब जैसे तैयार बैठे थे. पाहुन 7 राउंड, पाहुन राइट हैंड, पाहुन स्टैंड अप जैसे शब्दों को अपना कर विदेशी वर और उनके परिजनों को रस्मों की जानकारी दे रहे थे.

जय हो पर विदेशी ससुर जी के ठुमके

शादी में नाचना-गाना भी हुआ. भारतीय पोशाक पहनकर विदेशी ने जब हिंदी गानों पर जमकर ठुमके लगाए तो देखने वाले दंग रह गए. बारात में आए सैम और उसके विदेशी मेहमानों ने बॉलीवुड के गानों पर भी जम कर ठुमके लगाए. सबसे खास रहा एआर रहमान का गाना जय हो. इस गाने पर जय हो बोलते हुए सैम के डैडी के डांस ने सबका दिल जीत लिया.

सैम की संस्कृत का जलवा

जब दोनों की शादी हो रही थी तो पंडित द्वारा संस्कृत में मंत्र पढ़ा जा रहा था, उसी मंत्र जब सैम भी बोलने लगा तो उपस्थित लोग देखते रह गए. एक विदेशी जो भाषा के तौर पर अंग्रेजी के अलावा कुछ नहीं जानता, उसने सनातन धर्म अपनाकर पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी और मंत्रोचारण कर सभी लोगो का ध्यान आकर्षित कर लिया. इस अनोखी शादी को देखने के लिए बाबा मंदिर में बिन बुलाए मेहमान का हुजूम उमड़ पड़ा. इस शादी के गवाह बनना हर कोई चाहता था और हुआ भी ऐसा ही.

बराती-सराती के साथ पुजारी भी बम बम

शादी सम्पन्न हुई दूल्हा, दुल्हन और इनके परिवार वाले काफी खुश हैं. एक विदेशी को सनातन धर्म में लाकर उसका हिन्दू रीति रिवाज से शादी चर्चा का विषय है. बाबा मंदिर के पुरोहित उत्तम नैरोने ने कहा कि पहली बार इस बाबा मंदिर में ऐसी शादी देखी और करायी है. कहा, कि यह शादी मेरी जिंदगी की पूंजी है. एक विदेशी ने हमारे धर्म को इतने अच्छे से अपनाया, देख  भाव विह्वल हूं. वहीं दुल्हन की मौसी वीणा झा ने कहा कि एक विदेशी को घर लाकर यहां का कल्चर समझा दिया, इससे अच्छी बात क्या हो सकती.  बहन बेटी के लिए इतना सहयोगी ससुराल पाकर खुश हूं. वहीं दुल्हन के पिता एचके झा ने कहा कि बेटी की खुशी ही हमारी खुशी है. उन्होंने बाबा वैद्यनाथ से बेटी के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की.