रांची (RANCHI) : पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्ज की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 9.3 mm नावाडीह बोकारो में दर्ज की गई. राज्य के उत्तर पश्चिमी तथा दक्षिण भागों में कहीं-कहीं लू की भी स्थिति बनी रही. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज किया गया.

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21अप्रैल को राज्य के उत्तर पूर्वी दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्की वर्षा की संभावना है. राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 3 दिन तपमान धीरे-धीरे दो से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. 22 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर आंशिक बादल के साथ गर्जन और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 24 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा. 27 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा तथा आसमान मुख्यतः साफ रहेगा.

यहां वज्रपात की चेतावनी

 21 अप्रैल को मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी के अनुसार राज्य के उत्तर पूर्वी दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. 22 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. राज्य के उत्तर पूर्वी दक्षिण पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना है मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जांच तथा रांची तथा आसपास के इलाके में 21 अप्रैल को आंशिक बादल छाए रहेंगे मैं गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है.अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 22 अप्रैल को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे, एक दो बार गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा 23 अप्रैल को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा 24 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा 25 अप्रैल को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा.