दुमका (DUMKA) : झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और दुमका में 3 चरणों में पंचायत चुनाव होगा. पंचायत चुनाव को सफल बनाने के उद्देश्य से गठित तमाम कोषांग अपने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में परिवहन कोषांग द्वारा बस पड़ाव पहुंचकर वाहन मालिकों को अधियाचना पत्र का तमिला कराया जा रहा है जिससे समय पर वाहन और अधिग्रहित वाहनों के लिए तेल का कूपन उपलब्ध हो सके. साथ ही चालकों को अग्रिम देते समय अफरा तफरी ना मचे और जरूरत के अनुरूप वाहन समय पर उपलब्ध हो सके.
समय पर उपलब्ध होंगे वाहन
जिला परिवहन पदाधिकारी पी बरला ने जानकारी देते हुए बताया की परिवहन कोषांग लॉग बुक भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में 2518 मतदान केंद्र हैं. मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और मत सामग्री पहुंचाने के लिए वाहन की जरूरत होगी और जरूरत के हिसाब से वाहन समय पर उपलब्ध हो सके इसके लिए अधियाचना पत्र का तमिला कराया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments