लोहरदगा(LOHARDAGA): सेन्हा थाना के पीछे बहने वाली बांकी नदी में बने दह में डूबने से कंटेनर वाहन ड्राइवर की मौत हो गयी.मृतक के साथी सहचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी ले कर हमलोग सेन्हा स्थित राइस मिल चावल का भूसी ले जाने के लिए आगरा ‌से आए हुए थे, जिसको ले कर दिल्ली जाना था.राइस मिल में देरी होने के वजह से भोजन बना कर खाने के लिए नदी के किनारे पर चले आए.नदी में पानी देख कर नहाने का मन हुआ.नहाने के लिए जैसे ही ड्राइवर सफू कश्यप नदी में कूदा तो वह डूबने लगा.हल्ला मचाने के साथ साथ बचाने की कोशिश करने पर भी नहीं बचा पाए तो इसकी सूचना सेन्हा थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सूरज प्रसाद और सेन्हा निवासी मनीष जायसवाल मौके पर पहुंचे.थाना प्रभारी सूरज प्रसाद और मनीष जायसवाल सूझबूझ और इंसानियत का परिचय देते हुए जान पर खेल कर  उसे डूबता देख नदी में कूद पड़े और उसे बाहर निकाला, लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा भेजा गया.जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया.
 सहचालक गोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक सफू कश्यप 27 वर्ष पिता जगदीश कश्यप आगरा जिला के नौनियाई,प्रकाश नगर का निवास है.

 

रिपोर्ट: गौतम लेनिन ,लोहरदगा