अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार दिनांक 22 अप्रैल को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
सीईओ ने गढ़वा डीसी से पूछा –मंत्री सत्यम बिल्डर्स के पार्टनर हैं या नहीं : पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को निर्देश दिया है कि मिथलेश ठाकुर के खिलाफ मिली शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करें. अब सीईओ ने गढ़वा के डीसी को खत लिखकर सूचना मांगी है. (दैनिक भास्कर)
जैक बोर्ड...ग्यारहवीं, नौंवी और आठवीं की परीक्षा के शेड्यूल जारी : झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से ग्यारहवीं, नौंवी और आठवीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार 11 वीं की परीक्षा 7 से 9 मई तक आयोजित की जाएगी. (दैनिक भास्कर)
एमफिल बंद, बीएड अब 4 साल का, पढ़ाई छोड़ी तो भी मिलेगा सर्टिफिकेट : रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के सभी नौ विश्वविद्यालयों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई होगी. आरयू प्रशासन ने नई शिक्षा नीति लागू करने का रोड मैप बना लिया है. इसके तहत अब विश्वविद्यालयों में एमफिल की पढ़ाई बंद हो जाएगी. वहीं बीएड का कोर्स दो की जगह चार साल का होगा. ( दैनिक भास्कर)
राजधानी में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले : चौथी लहर की आशंका के बीच कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. 14 अप्रैल को राज्य में कोरोना के 9 एक्टिव केस थे जो 21 अप्रैल को बढ़ कर 25 से ज्यादा हो गए. गुरुवार को रांची में सात नए संक्रमित मिले. (प्रभात खबर)
आचार संहिता में फंसी 78 पत्थर खदानों की नीलामी : पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता में खान विभाग की 78 पत्थर खदानों की नीलामी अटक गई है. (प्रभात खबर)
Recent Comments