अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार दिनांक 22 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
एनएच-33 पर ट्रेलर से टकरायी स्कूटी, माता-पिता व बेटे की मौत : सरायकेला के चौका में एनएच-33 स्थित झाबरी के पास ट्रेलर से स्कूटी टकरा गई जिससे पति नरेश माहली(30), पत्नी चैती माहली(25) और बेटे (2)की मौत हो गई जबकि बेटी(4)का टीएमएच में इलाज चल रहा है.शादी समारोह में भाग लेने के लिए ईचागढ जा रहे थे कि यह हादसा हुआ. ( प्रभात खबर)
सरायकेला कोर्ट से दस्तावेज गायब होने पर मांगी रिपोर्ट : सरायकेला जिला अदालत से एक रेप केस के दस्तावेज गायब होने पर झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज से रिपोर्ट मांगी है.जिला जज को यह बताने को कहा गया है कि इसके लिए कौन जिम्मेवार है.जिला जज को इसकी जांच करके रिपोर्ट पेश करने का निर्देश जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने दिया है.इस संबंध में हाई कोर्ट में एक महिला द्वारा याचिका दाखिल की गई है. (हिंदुस्तान)
नैशनल कबड्डी प्लेयर जसविंदर सिंह का निधन, 24अप्रैल को होगी अंतिम अरदास : हृदय गति रूक जाने से नैशनल कबड्डी प्लेयर जसविंदर सिंह(72) का निधन हो गया.पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.वह टाटा स्टील की तरफ से कबड्डी खेलते थे. (उदितवाणी)
मुस्लिम बस्ती में पुलिस का छापा, 88 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार : सरायकेला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन सुगर का धंधा बदस्तूर जारी है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. गुप्त सूचना पर आदित्यपुर पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 88 पुड़िया ब्राउन सुगर और 3100रूपये जब्त किए गए. (चमकता आईना)
जितेंन्द्र हत्याकांड में चार को जेल : गोविंदपुर पुलिस ने गोविंदपुर के व्यापारी जितेंन्द्र सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में चार आरोपियों टाटा मोटर्सकर्मी पुनीत सिंह, जमीन कारोबारी मुन्ना सिंह, मंटू सिंह और विश्वनाथ चक्रवर्ती को जेल भेज दिया.इस संबंध में पत्नी के बयान पर इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.पत्नी ने बताया कि लेन देन का पुराना विवाद है जिसको लेकर हत्या की गई.वहीं इन चारों का कहना था कि जितेंन्द्र और वे लोग साकची सागर बियर बार में शराब पीने गए थे जहां गिरकर जितेंन्द्र जख्मी हो गया था.पुलिस ने सीसीटीवी की जांच भी की. (न्यू इस्पात मेल)
Recent Comments