खूंटी (KHUNTI) : जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं.  शुक्रवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक सखी से पैसे लूट कर गोली मार दिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

क्या है मामला

बता दें कि अड़की थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक की बैंक सखी प्रभा कुमारी को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने बैंक सखी से तीन लाख रुपए लूट लिया, वहीं उसे गोली भी मार कर फरार हो गए. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.  आनन फानन  में पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल युवती को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफ़र कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है.  फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

मालूम हो की युवती ब्लॉक परिसर में लेन दें का काम कर रही थी, उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

 

रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी