जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बुलंद आवाज और बेखौफ हौसला गलत काम को टिकने नहीं देता है.  जब बात महिला सशक्तिकरण की आती है या सामने वाला व्यक्ति महिला को कमजोर समझने की कोशिश करता है तो उसे सिंघम बनते देर नहीं लगती है. जब कुछ ऐसा ही हुआ जमशेदपुर जिले में, जब एक महिला को छेड़ना युवक को काफी भारी पड़ गया.  

कमेंट करने पर युवक की हुई जमकर पिटाई

मामला जमशेदपुर के साकची थाना का है जहां एक युवती से छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया.  बताया जा रहा है कि युवती स्कूटी से जा रही थी, उसी दौरान चौक पर खड़े एक युवक ने कुछ कमेंट किया. जिसके बाद युवती आगबबूला होकर स्कूटी से उतरी और युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी.  देखते-देखते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. जिसके बाद भीड़ बढ़ती गयी और उस भीड़ में आक्रोशित युवती लड़के की जमकर पिटाई करती रही.  

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

इस घटना के बाद बीच सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस के हिरासत में लेने के बावजूद भी युवती ने मनचले युवक को जमकर पीटा.  जिसके बाद पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव कर युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. युवती द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो शहर के सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जहां युवती “सिंघम” के नाम का चर्चा बटोर रही है.

 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर