अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 23 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
डुमरी जोड़ हादसा आदेश के इंतजार में 6 घंटे रुकी रही बीसीसीएल रेस्क्यू टीम, मुहाना भरने का विरोध : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरी जोड़ में अवैध खनन के दौरान खदान धंसने की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह समेत कई आला प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बीसीसीएल के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया .जिला प्रशासन और बीसीसीएल की टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद बचाव कार्य चलाने की बजाय जेसीबी से अवैध खदान के मुहांनो की भराई का निर्णय लिया. बीसीसीएल की दाहिबाड़ी और धनबाद रेस्क्यू टीम ने भराई का काम शुरू किया तो निरसा विधायक ने रुकवा दिया ,कहा कि मामले की लीपापोती हो रही है. स्थिति का जायजा लें ,इसके बाद ही भरने दिया जाएगा. इसके बाद भराई का काम बंद कर दिया गया. (प्रभात खबर)
बचाव के लिए स्कूलों में टीकाकरण हुआ अनिवार्य : संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लेने की अपील की गई है. खासकर बच्चों के टीकाकरण पर ज्यादा जोर होगा .हर दिन डेढ़ हजार बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. यहां पर 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लक्ष्य के विरुद्ध 60 फीसदी टीका ही लग पाया है .बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की एक बार फिर से स्टेशन परिसर में जांच कराई जाएगी. (प्रभात खबर)
कोल इंडिया ने दिया 3% वेतन वृद्धि का प्रस्ताव : कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में बुलाई गई जेबीसीसीआई की चौथी बैठक शुक्रवार को एक बार फिर बेनतीजा रही. शुरुआत में कोल इंडिया प्रबंधन ने जेबीसीसीआई की तीसरी बैठक में वेज बढ़ोतरी संबंधी दिखाए जाने वाले आंकड़े का जिक्र करते हुए इस बैठक में भी उसी बात को दोहराया. इसके बाद कोयला कर्मियों के लिए एक बार में वेतन समझौता के लिए 3 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रबंधन ने दिया, जिसे चारों मजदूर संगठन ने सिरे से खारिज कर दिया. (प्रभात खबर)
डीसी की तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर ठगी का प्रयास : धनबाद डीसी की तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर ठगी का प्रयास किया जा रहा है . व्हाट्सएप नंबर पर डीसी संदीप सिंह की तस्वीर लगा कर लोगों को गिफ्ट कूपन तथा अन्य उपहार मिलने का संदेश भेजा जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही डीसी संदीप सिंह ने सभी को ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा नहीं करने तथा भेजे गए लिंक को क्लिक नहीं करने की अपील की है. धनबाद के एक वरीय अधिकारी को साइबर ठग ने ऐसा संदेश भेजा था, डीसी की तस्वीर देखकर वह चौकन्ना हो गए. (हिंदुस्तान)
धनबाद पहुंचेगी सीबीआई जांच की आंच : 2011 मैं झारखंड में आयोजित 34 वें राष्ट्रीय खेल में हुए घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. पटना सीबीआई की टीम ने रांची पहुंचकर राष्ट्रीय खेल से जुड़े दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई जांच की आंच धनबाद तक पहुंचने वाली है, धनबाद में भी इसका आयोजन किया गया था. (हिंदुस्तान)
एडमिट कार्ड रोका, हुआ हंगामा : बोर्ड परीक्षा का ऐडमिड कार्ड रोके जाने के मामले में शुक्रवार को अभिभावकों ने डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में हंगामा किया. स्कूल कैंपस के अंदर जमकर हो हल्ला व नोकझोंक हुई. अभिभावकों ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर वार्षिक शुल्क मांगा जा रहा है. उसे ही बकाया दिखाकर एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. हमने मासिक शुल्क पहले ही क्लियर कर दिया है. जानबूझकर प्राचार्य अनुपस्थित हैं. यह बच्चों के खिलाफ साजिश है. बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड रोकना पूरी तरह से गलत है. (हिंदुस्तान)
इलाज है या टॉर्चर : मेडिकल कॉलेज अस्पताल का आर्थो विभाग. टॉप फ्लोर पर स्थित इस के वार्ड में 20 मरीज भर्ती हैं. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. हॉल में लगे 6 पंखे खराब हैं, दो पंखे चल रहे हैं लेकिन उन से हवा नाम मात्र की आ रही है .सभी मरीज भीषण गर्मी से परेशान है. पसीने से तरबतर हैं, हाथ से पंखे हांक कर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं .वार्ड में भर्ती मरीज अंगद महतो ने बताया कि गुरुवार की रात से ही अधिकतर पंखे बंद है .कर्मचारियों और डॉक्टर से कई बार पंखे ठीक करने को कहा लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. अस्पताल के सभी 9 विभागों के वार्डों में यही परेशानी है. (दैनिक भास्कर)
इसी साल से लागू होगी नई शिक्षा नीति, रेगुलर के साथ वोकेशनल कोर्स भी कर सकेंगे छात्र : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इसी साल से नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी. इसमें स्नातक कोर्स 4 वर्षों के हो जाएंगे. साथ ही स्टूडेंट रेगुलर के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स भी कर सकेंगे. यह निर्णय कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के न्यू एजुकेशन सेल की बैठक में लिया गया. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments