जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों,जमशेदपुर से सटे गालूडीह की मासूम अनाथ सोमवारी सबर के लिए उपायुक्त विजया जाधव भगवान से कम नहीं. उपायुक्त को जब गालूडीह की बच्ची सोमवारी सबर के अनाथ होने की जानकारी मिली तो उन्होंने समय नहीं गंवाते हुए शहर के गोलमुरी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया.सोमवारी की शिक्षा और देखभाल के लिए प्रशासन की ओर से दो महिला अभिभावकों की नियुक्ति की गई जो लगातार उसकी निगरानी करेंगी.उपायुक्त ने सोमवारी को अपने कार्यालय में बुलाया,पठन पाठन और खेल से संबंधित किट उपलब्ध कराए और ढ़ेर सारा प्यार दिया.इस तरह एक बच्ची जिसके अभिभावक इस दुनिया नहीं रहे उसकी जिंदगी संवर गई.
हाल ही में मां का हो गया था देहांत
सोमवारी की मां के देहांत के बाद जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी लेकिन कर्मकांडों को लेकर दस दिनों के बाद उपायुक्त सोमवारी से मिल पाईं.हालांकि इस बीच जिला प्रशासन के पदाधिकारी सोमवारी के परिजनों से संपर्क में रहे.उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि सोमवारी की कहानी हृदय को द्रवित करनेवाली थी.नन्ही सी जान अनाथ हो चुकी थी और कोई पालन पोषण के लिए नहीं था.ऐसे में जिला प्रशासन का दायित्व था कि उसके हित के लिए समुचित उपाय किए जाएं.
आदिम जनजातीय परिवारों के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
उपायुक्त ने बताया कि सोमवारी सबर का मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें वह सामान्य पाई गई है.उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि मासूम सोमवारी के जीवन में अब कोई कठिनाई नहीं रहेगी.सबर और अन्य जनजातीय समुदाय के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील है.गांवों में उनके लिए विशेष हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं.साथ ही जिनके आवास नहीं हैं उन्हें बिरसा आवास योजना के तहत आवास की सुविधा दी जाएगी.उसके अलावा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
शहरवासियों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
सोमवारी की कहानी धीरे धीरे शहर में चर्चित हो रही है.उपायुक्त की ओर से तुरंत मामले का संज्ञान लेना, सोमवारी को अपने पास बुलाकर एक मां की तरह प्यार देना, उसका आवासीय विद्यालय में दाखिला कराकर हर संभव सुविधाएं देना शहरवासियों को भा गया और उपायुक्त से प्रभावित होकर वे भी मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.ह्यूयन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी , मानगो के प्रतिनिधियों ने सोमवारी के लिए जिला प्रशासन को पांच हजार का चेक सौंपा है.उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सोमवारी का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया है.सोमवारी के चेहरे की चमक बता रही है कि वह अपने दुख से उबर जाएगी और शिक्षा की मदद से सपनों की नई उड़ान भरते हुए अपना जीवन संवारेगी.
Recent Comments