गुमला ( GUMLA) -    जिला के चैनपुर प्रखंड में एक और परिवार के वृद्ध दंपति अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया. यह घटना चैनपुर थाना क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर दूर भगत बुकमा गांव की है. जहां एक वृद्ध दंपत्ति की निर्ममता से जान ले ली गई. जानकारी के अनुसार भगत बुकमा गांव की सुमित्रा देवी  ने अपने भैसुर (जेठ) लुंदरा चीक बड़ाईक व गोतनी फुलमा देवी की शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे उनके घर जाकर टांगी (कुल्हाड़ी) से काटकर  हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला अपने घर जाकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पानी पीकर घर वालों को यह कहते हुए चली गई कि मैं थाना जा रही हूं. जिसके बाद रात लगभग 10:30 बजे सुनीता देवी हत्या में संलिप्त कुल्हाड़ी लेकर हल्ला करते हुए चैनपुर थाना पहुच सरेंडर कर घटना की जानकारी दी.
वही चैनपुर थाना के बुकमा गांव निवासी दिनेश उरांव ने फोन के माध्यम से हत्या होने की सूचना चैनपुर थाना प्रभारी को दी.   जिसके बाद रात लगभग 10:45 बजे सर्किल इंस्पेक्टर बैजू  उरांव थाना प्रभारी केके गुप्ता दल बल के साथ बुकमा गांव घटनास्थल पर पहुंचे. और शव को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुमित्रा देवी की बच्ची पिछले चार-पांच दिनों से बीमार थी. जिसके बाद वह अंधविश्वास में आकर अपने ही भैसुर व गोतनी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

थाना में शिकायत करने के बाद हो गई हत्या

  ग्राम प्रधान जयराम भगत व पूर्व ग्राम प्रधान किशुन भगत ने बताया कि सुबह ही लुंदरा चिक बढ़ई मेरे पास आया और कहा कि सुमित्रा व उसके परिवार वाले लोग मुझे बार-बार जान मारने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामसभा कर मामले को सुलझा दे. जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे घंट बजवा कर सभी ग्रामीणों को एकत्रित किया गया और बैठक की गई बैठक में दोनों परिवार को काफी समझाया बुझाया गया मगर सुमित्रा देवी का परिवार व उसका बेटा रविंद्र चिक बढ़ाई काफी उग्र हो गया था और किसी का बात नहीं सुन रहा था. ग्राम सभा में ही वह लड़ाई झगड़ा करने लगा वही लाठी से लूदरा की पिटाई कर दी छुड़ाने के क्रम में ग्राम प्रधान के साथ भी धक्का-मुक्की किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि आप लोग का विवाद ज्यादा बढ़ रहा है आप थाना जाकर इसकी सूचना दें. जिसके बाद लगभग 4:00 बजे दोनों वृद्ध दंपति थाना गए और सूचना देकर गांव लौट गए. जिसके बाद रात लगभग 9:00 बजे दोनों की हत्या हो गई.

जमीन विवाद भी था दोनों के बीच

3 वर्ष पूर्व भी दोनों परिवार के बीच काफी विवाद हुआ था जिसे लेकर ग्राम सभा की गई थी ग्राम सभा में बांड भी लिखवाया गया था और आगे से इस तरह का झगड़ा झंझट नहीं करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद भी आए दिन दोनों परिवार में विवाद उत्पन्न होता रहता था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों दंपत्ति थाना आए थे उन लोगों ने कहा कि गांव में इस तरह का विवाद हुआ है जिसके बाद थाना के द्वारा उन्हें फोन नंबर दिया गया और कहा गया कि अगर इस तरह से कुछ बात होती है तो फोन कर जानकारी दें.  ग्रामीणों का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी है अंधविश्वास में आकर आए दिन डायन बिसाही के साथ में लोगों की हत्या हो रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कुछ ग्रामीणों ने दबी आवाज में यह भी कहा कि दोनों परिवार के बीच जमीन विवाद भी है जिसे लेकर भी हत्या की गई होगी.