लातेहार(LATEHAR): जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमाही रेलवे साइडिंग के पास रविवार की सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने जेएमएम (JMM) बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोली मार कर हत्या कर दी. उधर घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा. जहां लातेहार सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दिलशेर को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आये छह अपराधियों ने साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेएमएम नेता को चार-पांच गोलियां लगी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार से सत्तारूढ़ दल के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालत का जायजा लिया. मौके पर बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार समेत पुलिस बल ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है. सदर अस्पताल परिसर परिजन चीत्कार मारकर रो रहें है. मौके पर उपस्थित लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. स्थानीय लोग इस घटना को कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं.
रिपोर्ट:जफ़र महबूब,पलामू / विकास कुमार , लातेहार

Recent Comments