रांची (RANCHI) - भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में झामुमो राँची महानगर जिला उपाध्यक्ष एवं राँची नगर निगम की पूर्व वार्ड पार्षद आशा देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आशा देवी एवं उनके समर्थकों का फूल माला एवं पार्टी का अंगवस्त्र देकर पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर बोलते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है,इसलिए झामुमो-कांग्रेस के नेता- कार्यकर्ता लगतार पार्टी छोड भाजपा में शामिल हो रहे है.
उन्होंने कहा कि झामुमों राज्य के जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल साबित हुई है.यह सरकार भ्रस्टाचार से युक्त और विकास से मुक्त सरकार है जिससे राज्य की जनता का मोहभंग हो चुका है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता का अटूट विश्वास है,उनके कुशल नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि देश आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ समाज के सभी वर्गों को लेकर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति आधारित पार्टी नही हैं।भाजपा विचार,नीति व सिद्धांतों पर आधारित संगठन है.भाजपा जिला अध्यक्ष केके गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शामिल सभी लोग पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे.मिलन समारोह का संचालन राँची महानगर महामंत्री वरुण साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री बलराम सिंह ने किया.
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,भाजपा राँची महानगर ज़िला अध्यक्ष के के गुप्ता, बलराम सिंह,अशोक बड़ाईक,प्रेम वर्मा,मुकेश मुक्ता,नीरज सिंह,अनिल गुप्ता ,बिनोद राजन,,बबिता चौधरी, किरण देवी,सरिता देवी सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

Recent Comments