रांची- झारखंड के पूर्व राज्यपाल के शंकरनारायणन का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे. वे केरल से ताल्लुक रखते थे केरल में कांग्रेस की कई सरकारों में भी मंत्री भी रह चुके थे. एके एंटनी और के करुणाकरण कि सरकार में भी मंत्री बनाए गए थे. झारखंड के अलावा के शंकरनारायणन महाराष्ट्र, नागालैंड और असम के भी राज्यपाल रहे थे. जुलाई 2009 में झारखंड के राज्यपाल बनाए गए थे. उनका कार्यकाल कुछ ही माह का था.शंकर नारायणन प्रशासनिक कुशलता के लिए जाने जाते थे. राज्यपाल रहते उन्होंने झारखंड में जन उपयोगी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर हमेशा जोर दिया.झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताया है.
Breaking : झारखंड के पूर्व राज्यपाल के संकरनारायणन का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक

Recent Comments