अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  सोमवार दिनांक 25 April  2022को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं —

मन की बात में दिखा खरसावां का रायजेमा गांव, देश भर में आर्गेनिक हल्दी के लिए पहचान बना चुका है यह गांव : प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में खरसावां के रायजेमा गांव का जिक्र हुआ जिसे ग्रामीणों ने एकसाथ टीवी पर देखा.ग्रामीणों की तस्वीर को टेलीविजन स्क्रीन पर साझा किया गया .प्रधानमंत्री के ट्वीटर हैंडल से भी रायजेमा गांव की तस्वीर को ट्वीट किया गया.रायजेमा गांव देश भर में आर्गेनिक हल्दी के लिए जाना जाता है. (प्रभात खबर)

शंकोसाई--स्कूल में शार्ट सर्किट से भीषण आग : मानगो के शंकोसाई मध्य विद्यालय परिसर में रविवार की शाम 5.30बजे आग लग गई जिससे वहां रखे सामान जलकर राख हो गए.स्थानीय लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया.रविवार होने की वजह से स्कूल में कोई मौजूद नहीं था इसलिए हादसा टल गया.लोगों ने शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई है.स्कूल में मरम्मत के कार्य के लिए लकड़िया रखी थी जिसमें आग लगी. (हिंदुस्तान)

झूठे आरोपों से मैं घबराता नहीं--बन्ना गुप्ता : सरयू राय लगातार मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र लिख रहे हैं जिसका मंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि सारे आरोप झूठे हैं और वे इन आरोपों से घबराते नहीं है.उन्होंने अपना जीवन जनता को समर्पित कर दिया है और संघर्ष जारी है.बिष्टुपुर उदाणी जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों और व्यवसायियों के बीच मंत्री ने ये बातें कही.कार्यक्रम में मंत्री का अभिनंदन किया गया. (उदितवाणी)

आदित्यपुर-4 लाख रुपए कीमत के 42ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, मो. सद्दाम फरार : आदित्यपुर पुलिस का ब्राउन सुगर के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी रविवार को की जब चेकिंग के दौरान एक कार से 42ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ.पकड़ा गया युवक कपाली का जनीसर अख्तर है.वहीं कार में मौजूद दूसरा शख्स मो.सद्दाम भागने में सफल रहा.मो.सद्दाम ड्रग पेडलर डाली परवीन का दामाद और कुख्यात अपराधी मो.कादिम खान का बेटा है. (चमकता आईना)

दो सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल : कांड्रा चौका मुख्य मार्ग पर अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हो गए.पहली घटना रविवार को पौने ग्यारह बजे घटी जब गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के कैशियर संजय सामंत को गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे संजय बुरी तरह घायल हो गए.पहले इन्हें एमजीएम लाया गया जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है.दूसरी घटना नीलांचल कंपनी के पास की है जहां साईकल से जा रही दो महिलाओं को एक अज्ञात ट्रेलर ने धक्का मार दिया.दोनों को तत्काल एमजीएम लाया गया जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. (न्यू इस्पात मेल)