जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कोविड प्रोत्साहन राशि मामले में स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता पर विधायक सरयू राय के लगातार आरोप के बाद सोमवार को  मंत्री की ओर से वैधानिक कदम उठाया गया.  बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर जिला न्यायालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय के विरुद्ध शिकायतवाद दाखिल किया.

यह है मामला

 गौरतलब है कि विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनके मंत्री कोषांग के 59 कर्मचारियों पर कोविड प्रोत्साहन राशि की अवैध तरीके से निकासी का आरोप लगाया था. इस संबंध में लगातार उन्होंने कई दस्तावेज भी पेश किए थे.  इस पर  बन्ना गुप्ता की ओर से सरयू राय को एक कानूनी नोटिस भी दी गई थी. नोटिस में मानहानि की बात कही गई थी. चेतावनी दी गई थी कि यदि नोटिस मिलने के तीन दिनों के अंदर सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. हालांकि सरयू राय के तेवर पर इस नोटिस का कोई असर नहीं पड़ा था. उन्होंने नोटिस पर दो टूक प्रतिक्रिया दी थी कि नोटिस जवाब दिए जाने लायक भी नहीं है.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड/रंजीत ओझा, जमशेदपुर